टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम का किया ऐलान, क्रिस गेल के साथ इन दिग्गजों को दिखाया बाहर का रास्ता

वेस्टइंडीज एकमात्र ऐसी टीम है जिसने दो बार टी-20 विश्व कप जीता है और इस साल भी इस बड़े टूर्नामेंट में वह कुछ ऐसा ही करना चाहेगी। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
West Indies

West Indies ( Image Credit: Twitter)

वेस्टइंडीज ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज एकमात्र ऐसी टीम है जिसने दो बार टी-20 विश्व कप जीता है और इस साल भी इस बड़े टूर्नामेंट में वह कुछ ऐसा ही करना चाहेगी। निकोलस पूरन वेस्टइंडीज की अगुवाई करेंगे, जबकि उप-कप्तानी की भूमिका रोवमैन पॉवेल द्वारा संभाली जाएगी।

Advertisment

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अच्छा प्रदर्शन कर रहे सीनियर बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स को  टीम में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज एविन लुईस जिन्होंने पिछली बार वेस्टइंडीज के लिए 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप में खेला था, उनकी इस टीम में वापसी हुई है।

इन दिग्गजों को टीम से किया गया बाहर

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने इस वर्ल्ड कप के लिए कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। उन्होंने क्रिस गेल, पालर्ड, ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नारायण को 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए वेस्टइंडीज की टीम

निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उपकप्तान), यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ।

Advertisment

खत्म हुआ सुनील नारायण और आंद्रे रसेल का अंतरराष्ट्रीय करियर?

सुनील नारायण और आंद्रे रसेल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खतरे में लग रहा है क्योंकि उन्हें वेस्टइंडीज के टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि रसेल और डेसमंड हेन्स के बीच पिछले कुछ हफ्तों से अनबन चल रही है। ऐसे में उन्हें टीम में नहीं लिए जाने पर वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने उनके भविष्य को लेकर बयान भी दिया है।

डेसमंड हेन्स ने मीडिया को बताया कि, “आंद्रे रसेल सीपीएल में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है, जितनी हमे उनसे उम्मीद हैं। इस स्थिति को देखते हुए हमने फिलहाल आंद्रे रसेल के बिना आगे बढ़ने का फैसला किया है, और किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं, जो टी-20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो।"

उन्होंने आगे कहा कि, "मुझे सुनील नारायण की ओर से वेस्टइंडीज टीम के लिए खेलने के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर कोई नोटिस नहीं मिला,  लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि वह देश के लिए खेलना चाहता है।”

Advertisment
T20 World Cup 2022 General News West Indies Cricket News T20 World Cup