Advertisment

दिसंबर में पाकिस्तान दौरा करेगी वेस्टइंडीज की टीम, जानें पूरा शेड्यूल

पीसीबी ने गुरुवार को कन्फर्म किया कि वेस्टइंडीज की टीम दिसंबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी, जहां तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जायेंगे।

author-image
Justin Joseph
Nov 05, 2021 12:47 IST
New Update
Pakistan - West Indies ( Image Credit: Twitter)

Pakistan - West Indies ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को कन्फर्म किया कि वेस्टइंडीज की टीम दिसंबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी, जहां तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जायेंगे। यह पीसीबी के लिए राहतभरी खबर हैं, क्योंकि इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम ने दौरा रद्द कर दिया था। न्यूजीलैंड की टीम सुरक्षा कारणों के चलते अंतिम समय में पाकिस्तान दौरे से वापस लौट गयी थी। वहीं इसके बाद इंग्लैंड ने भी अक्टूबर में निर्धारित दो टी-20 मैच खेलने से मना कर दिया। इसके कारण पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने कड़ा विरोध जताया था।

Advertisment

वेस्टइंडीज प्लेयरों ने किया समर्थन

हालांकि वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ियों जैसे क्रिस गेल और डैरेन सैमी ने पाकिस्तान का समर्थन किया और कहा कि देश यात्रा करने के लिए सुरक्षित है। और अब पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने कन्फर्म किया है कि वेस्टइंडीज 13 दिसंबर से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा। विओन के रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में सितंबर और अक्टूबर में घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों के नहीं होने के बाद वेस्टइंडीज दौरा पाकिस्तान में पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का रोमांचक और मनोरंजक सीजन साबित होगा।

2018 में टी-20 मैचों के लिए किया था दौरा

Advertisment

यह सीरीज पहली बार होगी, जब वेस्टइंडीज 2006 के दौरे के बाद पाकिस्तान में पूरी तरह से सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगा। वेस्टइंडीज की टीम ने 2018 में तीन टी-20 मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज इंटरनेशनल वनडे कप सुपर लीग मैचों का हिस्सा होगा।

आठ टीमों के पास 50 ओवर के इंटरनेशनल वनडे कप के लिए सीधी क्वालीफिकेशन है, जिसमें मेजबान भारत के लिए सीधे क्वालीफिकेशन शामिल है। यह मेगा इवेंट 2023 में होने वाला है। वेस्टइंडीज वर्तमान में एकदिवसीय रैंकिंग में आठवें स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान छठे स्थान पर है।

वहीं इंटरनेशनल टी-20 कप 2021 में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो एक पाकिस्तान की टीम लगातार चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम के लिए यह टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा है। टीम अपने चार मुकाबलों में  से 3 मुकाबले हार कर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

Advertisment

 

दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है-

13 दिसंबर- पहला टी-20

14 दिसंबर- दूसरा टी-20

16 दिसंबर- तीसरा टी-20

18 दिसंबर- पहला वनडे

20 दिसंबर- दूसरा वनडे

22 दिसंबर- तीसरा वनडे

#Cricket News #General News #Pakistan #West Indies