इंग्लैंड का दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उसे तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। यह दौरा 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। भारतीय टीम सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में वनडे सीरीज खेलेगी। ऐसे में शिखर धवन टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे।
हाल ही में भारत ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर वनडे और टी-20 सीरीज में हराया। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज को बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने टेस्ट और टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वे वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। वाकई में वेस्टइंडीज कुछ समय से वनडे क्रिकेट में संघर्ष करता हुआ दिखाई दे रहा है।
फरवरी में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आई थी, जहां भारतीय टीम ने वनडे और टी-20 सीरीज दोनों में उसे क्लीन स्वीप किया। भारत ने पिछली बार 2019 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था। पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन भारतीय टीम दूसरा और तीसरा वनडे जीतने में सफल रही। इसी सीरीज में कोहली ने वनडे शतक बनाया और प्लेयर ऑफ द मैच व प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे।
पिच रिपोर्ट-
क्वींस पार्क ओवल पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार होती है। इसको देखते हुए तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के अच्छा करने की उम्मीद है। हालांकि, अगर किसी टीम को मजबूत शुरुआत मिलती है तो बल्लेबाजों के अच्छा स्कोर करने की संभावना है।
मैच जानकारी-
वेस्टइंडीज बनाम भारत, पहला वनडे
स्थान- पोर्ट ऑफ स्पेन
समय- शाम 7 बजे (IST)
प्रसारण- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप
संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारत- शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।
वेस्टइंडीज- शाई होप, शमर ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन और कीमो पॉल।