Advertisment

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे कल, कब-कहां-कैसे देखें जानिए पूरी डिटेल्स

शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम दूसरे वनडे मुकाबले में रविवार 24 जुलाई को वेस्टइंडीज से भिड़ेगी और सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shikhar Dhawan, Yuzvendra Chahal (Image Credit : Twitter)

Shikhar Dhawan, Yuzvendra Chahal (Image Credit : Twitter)

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला जीतकर शानदार तरीके से सीरीज का आगाज किया। हालांकि वेस्टइंडीज ने भी अतिम समय तक संघर्ष किया। उन्हें अंतिम गेंद पर तीन रन से हार का सामना करना पड़ा। अब रविवार को दूसरे मुकाबले में दोनों टीमें एक बार फिर भिड़ेंगी।

Advertisment

भारतीय टीम ने बल्ले से अच्छी शुरुआत की, लेकिन टॉप-ऑर्डर के लड़खड़ाने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने संघर्ष किया। शिखर धवन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने अच्छी पारी खेली। हालांकि, मध्यक्रम रन बनाने में नाकाम रहा और भारत विशाल स्कोर करने में सफल नहीं हो सका।

वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम ने वनडे में संघर्ष किया है, लेकिन भारत के खिलाफ पहले वनडे में कैरेबियन टीम ने आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़ी। टीम ने लय हासिल कर ली है तो उसे भुनाने की पूरी कोशिश करेगी।

पिच रिपोर्ट-

Advertisment

पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को समान रूप से सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। ऐसे में द क्वीन्स पार्क ओवल में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। पहले मैच में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों ने इसका सबसे अधिक फायदा उठाया, जबकि यह बल्लेबाजों के लिए थोड़ा धीमा रहा। इसलिए बल्लेबाजों को परिस्थितियों से तालमेल बिठाने और अच्छी पारी खेलने के लिए क्रीज पर लंबे समय तक टिके रहना होगा।

मैच जानकारी-

भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा वनडे मैच

Advertisment

स्थान- द क्वीन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन

समय- शाम 7 बजे (IST)

प्रसारण- डीडी स्पोर्ट्स

स्ट्रीमिंग- फैनकोड

वेस्टइंडीज बनाम भारत हेड-टू-हेड

मैच- 137
वेस्टइंडीज की जीत- 63
भारत की जीत- 68
टाई- 02
बेनतीजा- 04

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन-

शाई होप, काइल मेयर्स, शमरह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती और कीमो पॉल

Cricket News India General News West Indies India vs West Indies 2022