Advertisment

लगातार पृथ्वी शॉ को नजरअंदाज किए जाने पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- कोच और सिलेक्टर किस काम के हैं?

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने युवा खिलाड़ी पृथ्वी शाॅ को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मैनेजमेंट को उनकी मदद करनी चाहिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw ( Image Credit: Twitter)

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भी युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ को ज्यादा मौके टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए नहीं मिले हैं। साल 2018 में अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से वह अब तक टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी-20 मैच ही खेल पाए हैं।

Advertisment

तो वहीं अब दूसरी तरफ पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी और राजनेता गौतम गंभीर ने पृथ्वी शाॅ को लेकर बड़ा बयान दिया है। गंभीर को लगता है कि सिलेक्टरों और हेड कोच को युवा खिलाड़ी का मार्गदर्शन करने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए। जिससे कि वह क्रिकेट में सही ट्रैक पर आ सके।

साथ ही गंभीर ने कहा है कि मैनेजमेंट का रोल सिर्फ खिलाड़ियों को मैच के लिए तैयार करना नहीं होता बल्कि इससे भी अधिक होता है। खासकर द्रविड़ का युवा खिलाड़ियों के साथ संबंध तबसे बेहतर हैं जबसे वह अंडर 19 टीम इंडिया के कोच थे।

पृथ्वी शाॅ के समर्थन में उतरे गौतम गंभीर

Advertisment

स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक बयान में पृथ्वी को लेकर गंभीर ने कहा, वहां कोच किस लिए हैं? वहां सिलेक्टर किस लिए हैं? वे उन्हें खेल के लिए तैयार करने के लिए हैं या सिर्फ टीम सिलेक्ट करने और थ्रो-डाउन को करने के लिए ही है।

इसलिए कोच, सिलेक्टरों और मैनेजमेंट को ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए। पृथ्वी शाॅ जैसा कोई खिलाड़ी, जिसमें कमाल का टैलेंट है। उन्हें (मैनेजमेंट) उसे सही रास्ते पर लाना चाहिए और ये मैनेजमेंट के कार्यो में से एक है।

गंभीर ने आगे कहा, पृथ्वी शॉ जैसा कोई खिलाड़ी, उसने जिस तरीके से अपने करियर की शुरूआत और जिस तरीके का टैलेंट उसके पास है, आप टैलेंट के दम पर एक खिलाड़ी को बैक कर सकते हैं।

Advertisment

साथ ही आपको उसका माहौल भी समझना होगा कि वह कहां से आता है और उसके सामने क्या समस्याएं है। मैनेजमेंट और सिलेक्टरों को उसको सही ट्रैक पर लाने में मदद करनी चाहिए।

Cricket News India Gautam Gambhir Prithvi Shaw