स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। उनकी गिनती स्टार खिलाड़ियों में होती है. स्मृति ने अब तक 6 टेस्ट, 80 वनडे और 125 टी20 मैच खेले हैं। वह अब तक तीनों फॉर्मेट में 6000 रन बना चुकी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में 74 और नाबाद 38 रन बनाए। भारत ने इस बार अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की. इसी बीच स्मृति हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति' में नजर आईं। इस बार उनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इशान किशन भी थे. इस दौरान अमिताभ बच्चन समेत दर्शकों ने स्मृति से कई सवाल पूछे।
इस बार एक फैन ने स्मृति से पूछा, "इंस्टाग्राम पर आपके इतने सारे मेल फॉलोअर्स हैं। आखिर आप एक लड़के में क्या खूबियां चाहती हैं?" यह सवाल सुनकर ईशान किशन समेत सभी हंसने लगते हैं. ईशान ने यह भी कहा कि सवाल को भटका दिया गया है। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने एक फैन से पूछा 'क्या आप शादीशुदा हैं?' ऐसे पूछते हैं. फैन कहता है 'नहीं सर. इसलिए मैं पूछ रहा हूं'।
सवाल का जवाब देते हुए स्मृति कहती हैं, "मुझे ऐसे सवाल की उम्मीद नहीं थी. एक अच्छा बेटा होना ज्यादा जरूरी है. उसे मेरे खेल का ख्याल रखना और समझना चाहिए. ये दो अहम गुण उसमें होने चाहिए. एक लड़की होने के नाते , मैं उसके साथ अधिक समय बिताता हूं। उसे यह समझना चाहिए और इसका ध्यान रखना चाहिए। ये प्राथमिकताएं हैं। ये वे गुण हैं जो मैं लड़के में देखता हूं"।
Bolo na k phool jaisa ladka mil gaya hai!#CricketTwitter
— Asli BCCI Women (@AsliBCCIWomen) December 26, 2023
pic.twitter.com/L7vUyqDazJ
इस बीच बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. हरमनप्रीत कौर वनडे और टी20 टीम की कप्तानी करेंगी, जबकि स्मृति उप-कप्तान होंगी. टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया।
टीम ऑस्ट्रेलिया में पहले तीन वनडे मैच खेलेगी. सभी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे. नवी मुंबई में तीन टी20 मैच होंगे।