Advertisment

डेविड वॉर्नर की इस हरकत पर भड़के पैट कमिंस और ऋषभ पंत, कहा "मुजरा मत करना इधर"

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ मिलकर डेविड वार्नर को ट्रोल किया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
DAVID WARNER

पिछले कुछ दिनों में एक नए सोशल मीडिया प्रोग्राम के जन्म ने दुनिया में तूफान ला दिया है।  मेटा के नए लॉन्च किए गए एप्लिकेशन 'थ्रेड्स' ने रिकॉर्ड-ब्रेकिंग लॉन्च का अनुभव किया है। इसके पहले 24 घंटों में कुल 30 मिलियन डाउनलोड हुए हैं। अन्य देशों की कई मशहूर हस्तियां ऐप से जुड़ चुकी हैं और अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं।

Advertisment

मुट्ठी भर क्रिकेटरों ने इस ट्रेंड को अपनाया है और Threads का उपयोग करना शुरू कर दिया है। इसमें सबसे ऊपर लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई स्टार डेविड वार्नर आते हैं। जैसे ही वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ मिलकर वार्नर को ट्रोल किया। कमिंस ने वार्नर के पहले थ्रेड पोस्ट का जवाब दिया और कहा, "कृपया यहां कोई डांस वीडियो नहीं डालना।" पंत भी इस मजाक में शामिल हो गए और कहा, "सबसे अच्छी सलाह, भाई।"

वॉर्नर इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं मजेदार रील्स

सबको यह बात पता ही है की वार्नर एक सोशल मीडिया सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं, और फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर उनकी रील्स वर्षों से वायरल हो रही हैं। वार्नर ने कई भारतीय भाषाओं, विशेषकर तेलुगु गीतों के छोटे रील्स जैसे वीडियो शेयर करके व्यूज और फॉलोवर हासिल किए हैं। सिर्फ अपि नहीं, वह उनकी बेटियों और पत्नी के साथ ट्रेंडिंग रील्स डालकर फैंस का मनोरंजन करते हैं। 

क्या ऑस्ट्रेलिया ऐतिहासिक एशेज सीरीज जीत पाएगा?

डेविड वार्नर और पैट कमिंस वर्तमान में 2023 में एशेज के चल रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। श्रृंखला में 2-0 से आगे होने के बाद, ऑस्ट्रेलिया अपना दबदबा जारी रखना चाहता है। टीम के पास दूसरी पारी में 142 रन की बढ़त है और उसे अभी अपनी पारी पूरी करनी है। गौरतलब है कि अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतता है तो यह 21 साल में इंग्लैंड की धरती पर उसकी पहली सीरीज जीत होगी।

यहां देखें दोनों के बीच बातचीत की तस्वीर

 

Test cricket Cricket News General News Rishabh Pant David Warner Pat Cummins Ashes 2023 Ashes