'ब्रेड में झंडू बाम लगाकर खाता है ये' कोहली-रोहित को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर के बयान पर फैंस हुए आग बबूला

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही टीम इंडिया की बल्लेबाजी के स्तंभ रहे हैं। विराट कोहली ने कई सालों तक भारत की कप्तानी भी की है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
IPL 2023 विराट कोहली रोहित शर्मा ODI World Cup 2023

virat kohli and rohit sharma (image source: twitter )

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही टीम इंडिया की बल्लेबाजी के स्तंभ रहे हैं। विराट कोहली ने कई सालों तक भारत की कप्तानी भी की है। उसके बाद, रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान हैं। हालाँकि, हार्दिक पांड्या हाल की श्रृंखला में केवल T20I में टीम का नेतृत्व करते हैं क्योंकि फिलहाल टी-20 फॉर्मेट के लिए वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया जा रहा है।

अब तक, रोहित ने भारत के लिए तीनों  फॉर्मेट में 434 मैच खेले हैं। उन्होंने 16772 रन बनाए हैं, जिसमें 42 शतक और 91 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी ओर, विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए 490 मैच खेले हैं। उन्होंने 24936 रन बनाए हैं, जिसमें 74 शतक और 129 अर्धशतक शामिल हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस जोड़ी की होगी वापसी

सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस इन दोनों बल्लेबाजों को लेकर आपस में लड़ते रहते हैं कि कौन सा खिलाड़ी बेहतर है। हालांकि, यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के बेहद ही अच्छे दोस्त हैं और वह इन बातों पर ध्यान नहीं देते। लेकिन हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच तुलना को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर सोहेल खान का बयान अब वायरल हो गया है।

दरअसल, सोहेल खान ने कहा कि विराट एक बेहतरीन बल्लेबाज बन सकते हैं लेकिन बल्लेबाजी के मामले में मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उनसे भी बेहतर हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि रोहित शर्मा ने पिछले 10-12 सालों से विश्व क्रिकेट पर राज किया है। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन रोहित शर्मा कोहली से भी बेहतर हैं। रोहित तकनीकी रूप से बेहतर हैं। रोहित ने 10-12 साल तक विश्व क्रिकेट पर राज किया है।"

ऐसे में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज के इस तरह के बयान के बाद, दोनों खिलाड़ियों के फैंस एकजुट होकर उनकी वाट लगा रहे हैं। बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ वापसी करेंगे। यह सीरीज 9 फरवरी 2023 को शुरू होगी।

सोहेल खान के बयान पर फैंस ने जमकर दी गालियां

Advertisment
General News India Virat Kohli Cricket News Pakistan Rohit Sharma IND vs AUS India vs Australia 2023