Advertisment

Virat Kohli के छुट्टी बारे में ऐसा क्या बोल गए जय शाह, सुनकर कुछ लोगों को लग सकती है मिर्ची

What did Jay Shah say about Virat Kohli's leave? Some people may get chills after hearing this- बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा, अगर 15 साल में कोई लीव की मांग कर रहा है तो फिर ये उसका अधिकार है।

author-image
Joseph T J
New Update
Virat

Virat Kohli

What did Jay Shah say about Virat Kohli's leave:- भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। पहले दो टेस्ट मैच की टीम का ऐलान हुआ था तब विराट कोहली का नाम भी था लेकिन उन्होंने निजी कारणों से दोनों टेस्ट से नाम वापस ले लिया। उसके बाद भी जब अंतिम तीन मैचों के लिए टीम का ऐलान किया गया तब भी विराट कोहली का नाम नहीं था। जिसके बाद उनके बारे में तरह-तरह की बातें कही जाने लगी। ऐसे मौके पर विराट कोहली के साथ बीसीसीआई (BCCI) खड़ा रहा। बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने साफ कह दिया कि विराट बिना कोई कारण के लीव नहीं मांगेंगे। 

Advertisment

विराट के समर्थन में उतरे जय शाह 

तीसरे टेस्ट से पहले सौराष्ट्र में एक समारोह के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा, अगर 15 साल में कोई लीव की मांग कर रहा है तो फिर ये उसका अधिकार है। विराट कोहली इस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं कि वो बिना किसी कारण के लीव की मांग करेंगे। हमें अपने प्लेयर्स पर विश्वास जताना चाहिए और उनको पूरी तरह से सपोर्ट करना चाहिए। हम विराट कोहली से बाद में बात करेंगे। जय शाह के बयान से तो यह साफ हो गया कि बीसीसीआई और विराट कोहली में कोई तकरार नहीं है। 

स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी दी थी प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था,इस सीरीज के लिए काफी शर्मनाक है कि विराट कोहली नहीं खेलेंगे लेकिन इंडिया ने पिछला टेस्ट मुकाबला जीता था। विराट कोहली काफी क्वालिटी वाले प्लेयर हैं। उनके अंदर जो जज्बा और आग है, वो देखने लायक है। हालांकि निजी मामलों को हमेशा ही काफी महत्व दिया जाता है। तो भारतीय टीम में से किसी एक को आगे आकर वो जिम्मेदारी लेनी होगी। 

विराट के नहीं खेलने से यह सीरीज फीका तो नजर आ रहा है। लेकिन वहीं युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का भी अच्छा मौका है। अब देखना होगा कि विराट के गैरमौजूदगी में कौन उनका रोल संभाल पाता है। 

Virat Kohli