"नमस्ते सुअर जी" लड़की के पिता को इंप्रेस करने के चक्कर में कगिसो रबाडा ने ये क्या कह दिया, देखें मजेदार वीडियो

इन बीच एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया जहां दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा हिंदी बोलने की कोशिश कर रहे हैं

author-image
Manoj Kumar
New Update
"नमस्ते सुअर जी" लड़की के पिता को इंप्रेस करने के चक्कर में कगिसो रबाडा ने ये क्या कह दिया, देखें मजेदार वीडियो

Kagiso rabada

20-20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण 16 अक्टूबर 2022 से शुरू हो चुका है। पहले दिन ही क्रिकेट फैंस को दो धमाकेदार मैच देखने को मिले। बता दें कि, यह सभी मैच क्वालीफायर का हिस्सा हैं। टूर्नामेंट का "सुपर 12" चरण 22 अक्टूबर 2022 से शुरू होगा। इस मेगा इवेंट में दक्षिण अफ्रीका की टीम भी ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक है।

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप से पहले हालिया में भारत के दौरे पर थी। उन्होंने 3 टी-20 सीरीज और 3 वनडे सीरीज खेला जिसमें से दोनों सीरीज में उन्हें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। भारत दौरे के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और आगामी मेगा इवेंट की तैयारी कर रहे हैं।

इन बीच एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया जहां दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा हिंदी बोलने की कोशिश कर रहे हैं और वह इसमें बुरी तरह विफल भी हो गए हैं। यह वीडियो आपको जरूर हंसा देगी।

यहाँ देखें वीडियो

वीडियो की बात करें तो एक भारतीय लड़की को दक्षिण अफ्रीका के इस पेसर के साथ देखा गया और रबाडा वीडियो में  हिंदी बोलने की कोशिश कर रहे थे। वीडियो का मुख्य संदर्भ यह था कि कगिसो रबाडा उस लड़की के माता-पिता को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे थे।

ऐसे में रबाडा ने कहा कि, “नमस्ते मम्मी जी! ईस्ट और वेस्ट माईसेल्फ इज बेस्ट। मैं आपके परिवार को पाके धनिया हो गया हूं।" इसपर लड़की ने कहा: “धन्या हो गया हूं। धनिया हो गया हूं नहीं।”

इसके बाद रबाडा ने लड़की के पिता से बात करते हुए कहा कि, ""नमस्ते सुअर जी!" तो लड़की ने उन्हें समझाया की वह ससुर जी होता है। इसपर माफी मांगने के लिए रबाडा ने कहा “क्षमा करें। मैं चुम्मा चाहता हूं।" फिर, लड़की ने उन्हें समझाते हुए कहा कि, "चुम्मा ... वह क्षमा होता है।"

रबाडा का हालिया फॉर्म बेहद ही खराब रहा

Advertisment

रबाडा के हालिया फॉर्म की बात करें तो, भारत दौरे में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। उन्होंने तीन मैचों में केवल दो विकेट लिए थे। लेकिन, आगामी 20-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए कैगिसो रबाडा की फॉर्म बेहद ही महत्वपूर्ण होगी।

T20 World Cup 2022 General News Cricket News South Africa T20 World Cup