20-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इंग्लैंड कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान को उनके सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम से बेहतरीन पारी की उम्मीद थी। हालांकि, इस टूर्नामेंट के रिकार्ड के अनुसार दोनों ने फिर से टीम को निराश किया।
पाकिस्तान पहले तीन ओवरों में केवल 16 रन ही बना सका, जिसमें रिजवान ने 9 गेंदों में 7 रन बनाए थे। उन्होंने चौथे ओवर की पहली गेंद पर वोक्स को स्क्वॉयर लेग के ऊपर से छक्का जड़कर वापसी की उम्मीद जताई। लेकिन फिर सैम करन उनकी अकड़ तोड़ने के लिए गेंदबाजी छोर पर आए। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा दिखाया और रिजवान की गिल्लियाँ उड़ा दी।
मोहम्मद रिजवान 14 गेंदों में महज 15 रन बनाकर आउट हो गए। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल में खराब पारी के बाद ट्विटर पर उनके प्रशंसकों ने इस सलामी बल्लेबाज को बुरी तरह से ट्रोल किया। गौरतलब है की रिजवान फिर से यहां मुकाबले में रन बनाने से चूक गए हैं। इसलिए लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
आइए देखें कुछ ट्विटर रिएक्शन
Played a chokliesque knock
— Virat fan (@honest_kohli) November 13, 2022
Let's Laugh at Schezwan choked in Finals 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
— Rɪsʜᴀʙʜ 𝐢𝐬 𝐥𝐢𝐟𝐞 (@Pant_life) November 13, 2022
Lol 😂 not even a single boundary in the first 3 overs. Unreal tuk tuk knock from gobar and pisswan.
— Action Kamen (@Action_kamen___) November 13, 2022
Use this as laughing button
— samrat (@forever__VK) November 13, 2022
Finsihed player
— harsh♥️🏴 (@HARSH99OP) November 13, 2022
Yes yes yes. Pakistan ko suwaro ki tarah maroooo
— Bunny (@Bunnymypapa) November 13, 2022
KL Rahul 🤝 Rizwan
— SavageCreature (@SavageCreature) November 13, 2022
Rizwan is another KL Rahul who performs in Crucial Matches
— Mayank (@Mayankkk98) November 13, 2022
Swinging his bat wildly 🤣🤣
— A (@aryaan__18) November 13, 2022
Biggest statpadder
— Darshan (@DDG_GDD21) November 13, 2022
पाकिस्तान ने बनाए 137 रन
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम धीमी शुरुआत कर रही थी लेकिन 29 रन के स्कोर पर सैम करन ने टीम को बड़ा झटका दिया। मोहम्मद रिजवान 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गए। अक्सर ऐसा देखा गया है कि पाकिस्तानी टीम की सलामी जोड़ी जल्द आउट होती है तो टीम बड़ा स्कोर खड़े करने में नाकाम होती है।
ऐसा ही हमें कुछ फाइनल मुकाबले में भी देखने को मिला। मोहम्मद हारिस 8 रन, बाबर आजम 32 रन, शान मसूद 38 रन शादाब खान 20 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, इफ्तिखार अहमद की बल्लेबाजी फेल हुई और वह 6 गेंद खेलकर एक भी रन नहीं बना पाए। सैम करन के शानदार ओवर के कारण पाकिस्तान की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी के कारण टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी।
अब देखना यह होगा की क्या इंग्लैंड जल्द मुकाबला जीत लेगी या यह मैच बेहद ही रोमांचक होगा।