इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां मुकाबला 9 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और कोलकता नाइट राइडर्स के बीच खेल गया था। मैच के अंतिम ओवर में रिंकू सिंह के मारे गए पांच लगातार छक्कों की वजह से यह मैच आईपीएल इतिहास के सबसे यादगार मैचों में से एक बन गया। मुकाबले में रिंकू की आतिशी पारी की बदौलत केकेआर ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।
मैच के बाद यश से क्या बात की रिंकू ने
खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में केकेआर को अंतिम ओवर में 29 रनों की जरूरत थी। गुजरात की ओर से कप्तान राशिद खान ने बॉल यश दयाल के हाथों में थमा दी। यश दयाल का दिन बुरा रहा, रिंकू सिंह ने उनको लगातार पांच छक्के जड़कर मुकाबला कोलकाता की झोली में डाल दिया।
अपनी इस हीरोइक पारी के बाद रिंकू सिंह तो सुर्खियों में आ गए और गेंदबाज यश दयाल के हाथ लगी हताशा। लेकिन मैच के बाद रिंकू सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि, 'मैंने मैच के बाद यश से बात की थी, और कहा कि क्रिकेट में ऐसा होता रहता है। तुमने पिछले सीजन में बहुत अच्छा किया था।' रिंकू आगे कहते है कि, 'मैंने बस उसे थोड़ा मोटिवेट करने की कोशिश की थी।'
Rinku Singh (in India today) said "I texted Yash after the game, saying it happens in cricket, you did really well last year, I just tried to motivate him a little".
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 10, 2023
गुजरात के काम नहीं आई राशिद खान की हैट्रिक
मुकाबले की बात करें तो हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में राशिद खान ने टीम की कमान संभाली। कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। गुजरात के बल्लेबाजों ने कप्तान के फैसले को सहीं साबित करते हुए बोर्ड पर 204 रन टांग दिए, जिनमें विजय शंकर की 24 गेंदों में 63 रनों की पारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा, शंकर के अलावा साई सुदर्शन और गिल ने भी क्रमश: 53 रन और 39 रन बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कोलकाता के 2 विकेट 28 रनों के स्कोर पर गिर चुके थे। इसके बाद बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम में शामिल हुए वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदों में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर कोलकाता को मैच में बनाए रखा था। अय्यर के आउट होते ही गुजरात के कप्तान राशिद खान ने रसल, नारायण और ठाकुर को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर कोलकाता की मुश्किलें बढ़ा दी थी। लेकिन रिंकू सिंह ने उमेश यादव के साथ रुककर आखिरी ओवर में मैच का रुख बदल दिया और कोलकाता को जीत दिलाई।