ये रोहित शर्मा क्या बोल गए, विराट कोहली से लेकर इन बल्लेबाजों को बताया हार का कारण

रोहित शर्मा से पूछा गया कि टीम की हार का क्या कारण रहा? और भारतीय बल्लेबाजी के बारे में वह क्या कहना चाहते हैं?

author-image
Manoj Kumar
New Update
WTC FINAL virat kohli कोहली

Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

भारत को तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मजा चखाते हुए अपनी दो हार का बदला लिया और इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। लगातार 2 जीत के बाद भारत से इस मुकाबले में भी जीतने की उम्मीद थी लेकिन टीम ने बल्लेबाजी में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुंबई जैसी पसंदीदा टीम के इस खिलाड़ी से फैंस करते हैं बेहद नफरत

इस हार के बाद जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि टीम की हार का क्या कारण रहा? और भारतीय बल्लेबाजी के बारे में वह क्या कहना चाहते हैं? इसपर रोहित शर्मा ने अपने ही गेंदबाजों को जमकर धो दिया। उन्होंने ऐसा बयान दिया जो काफी चौंकाने वाला था।

आइए जानें रोहित शर्मा ने मैच हारने को लेकर किसे दोषी ठहराया

रोहित ने मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, "यदि आप हमारे आउट होने के तरीके को देखते हैं, तो पाएंगे कि हमने खराब तरीके से खेला। हमारे गिरे दस विकेट में शायद एक या दो विकेट में ही पिच ने गेंदबाज की थोड़ी मदद की होगी। लेकिन इसके अलावा, मुझे लगता है कि हमने कुछ खराब शॉट भी खेले। गेंदबाजी में भी हमने उनके बल्लेबाजों पर भी पर्याप्त दबाव नहीं डाला। यदि आप ऑस्ट्रेलिया के खेले जाने के तरीके को देखते हैं, तो उन्होंने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए। अगर उनके आखिरी 6 विकेट जल्दी न गिरे होते तो वे 250-275 तक पहुंच सकते थे। और, इस तरह इस पिच पर, 275 एक अच्छा स्कोर था।"

Advertisment

रोहित ने उल्लेख किया कि टेस्ट की पहली पारी में रन की कमी ने टीम के मैच जीतने की संभावनाओं को खत्म कर दिया, जबकि दूसरी पारी में भी हम बड़ी बढ़त हासिल करने में विफल रहे।

उन्होंने कहा, "हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हम समझते हैं कि पहली पारी में रन बनाना कितना महत्वपूर्ण है और जब उन्हें 80-90 रन की लीड मिली, तो हमें दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत थी, लेकिन हम फिर से ऐसा नहीं कर पाए। हमें बोर्ड पर सिर्फ 75 मिले, अगर हमने पहली पारी में अच्छी तरह से बल्लेबाजी की होती, तो चीजें थोड़ी अलग होतीं।"

General News India Cricket News Australia Test cricket Rohit Sharma IND vs AUS India vs Australia 2023