Advertisment

"..... मर जाता है" मोहम्मद सिराज ने खोला काला राज, बताया कोहली तक को झेलनी पड़ी है

बैंगलोर के स्टार गेंदबाज मोहमद सिराज ने पिछले दिनों बैंगलोर के पॉडकास्ट पर कहा कि 'कभी-कभी फैंस के  रिएक्शन अजीबो-गरीब होते है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Siraj

(Photo Credit Twitter)

2 अप्रैल को ITL के 16 वें सीजन का 5वां मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैंगलोर और मुंबई के बीच खेला गया। शाम 7.30 बजे से शुरू हुए इस मैच में बैंगलोर ने मुंबई को 22 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से हराकर सीजन की शुरुआत जीत के साथ की।

Advertisment

'फैंस की गालियां सुनकर पूरा मोटिवेशन मर जाता है' - सिराज

बैंगलोर के स्टार गेंदबाज मोहमद सिराज ने पिछले दिनों बैंगलोर के पॉडकास्ट पर कहा कि 'कभी-कभी फैंस के  रिएक्शन अजीबो-गरीब होते है। जब अच्छा खेलो तो भगवान बना देते है, मगर दूसरे ही पल जमीन पर पटक देते है। फैंस कभी भारत का भविष्य तक कहते है, लेकिन जब एक मैच में प्रदर्शन अच्छा नहीं हो तो खूब गालियां देते हैं। कहते है जाकर ऑटो चलाओ, फैंस को सोचना चाहिए की हम भी इंसान है, हम हर मैच में अपनी पूरी मेहनत से खेलते है लेकिन फैंस की गालियां सुनकर पूरा मोटिवेशन मर जाता है।'

बता दें कि मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। 4 ओवर में 21 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किया, लेकिन आखिरी ओवर में लगातार 5 वाइड गेंदें डालने पर फैंस ने ट्रोल कर दिया था।

Advertisment

कोहली ने खेली ताबड़तोड़ पारी

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर बैंगलोर ने फील्डिंग करने का फैसला किया और मुंबई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मुंबई की शुरुआत अच्छी नही रही। मुंबई ने शुरुआती चार विकेट मात्र 48 रनों के स्कोर पर खो दिए। लेकिन मिडिल ऑर्डर में आए तिलक वर्मा की शानदार 46 गेंदों पर 84 रनों की पारी की बदौलत मुंबई 171 के सम्मानजनक टोटल तक पहुँचने में कामयाब रही। मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही, कप्तान रोहित शर्मा 10 गेंदों पर 1 रन बनाकर आकाशदीप का शिकार बने। तिलक वर्मा के अलावा कोई भी मुंबई का बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर रन नहीं सका। यहाँ तक की मुंबई के महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन भी डेब्यू मैच में कुछ कमाल नहीं देखा पाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत धमाकेदार रही। बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी और कोहली के बीच पहले विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी ने जीत की नींव रख दी। फाफ डुप्लेसी ने 43 गेंदों में 73 रन और विराट कोहली ने नाबाद 49 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली। बैंगलोर ने 22 गेंदें शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया।

T20-2023 Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore Mohammed Siraj