आज शाम 7 बजे से इंडियन टी-20 लीग की शुरुआत होने को है। सभी टीम्स के खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। लीग का पहला मैच गुजरात और चैन्नई के बीच शाम 7 बजे से भारत के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।
वहीं 2 अप्रैल को बैंगलोर का पहला मुकाबला मुंबई के साथ बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल जाना है। उसको लेकर बैंगलोर के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अभ्यास के दौरान बैंगलोर के खिलाड़ियों ने दो टीम बनाकर आपस में मैच प्रेक्टिस की। इस दौरान एक टीम फाफ इलेवन और दूसरी टीम सुयश इलेवन थी।
फाफ इलेवन पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 215 रन बनाने में कामयाब रही। फाफ डु प्लेसिस ने 35 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे। डेविड विली ने भी सिर्फ 11 गेंदों पर 22* रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल थे। लेकिन, माइकल ब्रेसवेल ने 55 गेंदों पर 105 * रन बनाए, जिसमें आठ चौके और सात छक्के शामिल रहे।
जवाब में सुयश इलेवन ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ग्लेन मैक्सवेल ने 46 गेंदों पर 78* रन बनाए, जिसमें छह चौके और छह छक्के शामिल रहे। उनके साथ लोमरोर ने भी 27 गेंदों पर 48* रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। दोनों बल्लेबाज रिटायर आउट हुए और अनुज भी 16 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 32* रन बनाकर नाबाद रहे।
खेले गए प्रैक्टिस मैच में मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जबकि रीस टॉपले ने एक विकेट लिया। ब्रेसवेल ने भी एक विकेट चटकाया। गेंदबाजों से इस तरह का प्रदर्शन देख फैन्स नाराज दिखे। एक फैन ने लिखा कि, 'यह देख लो बैंगलोर की बॉलिंग यूनिट'। वहीं एक अन्य यूजर ने यहां तक कह दिया कि, 'बैंगलोर के सभी प्लेयर ऐसे खेल रहे हैं जैसे टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल हो'
बैंगलोर की गेंदबाजी लग रही है कमजोर
बैंगलोर का बॉलिंग डिपार्टमेंट इस बार भी कमजोर नजर आ रहा है। पहले ही ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड चोट के चलते शुरुआती 7 मैचों से बाहर हो गए हैं। साथ ही श्रीलंकाई स्टार गेंदबाज हसरंगा भी टीम में नहीं है।
देखिए फैंस के मजेदार रिएक्शन
Michael Bracewell scored 105* (55) with 8 fours and 7 Sixes in RCB's practice match. pic.twitter.com/kWZCqMcnx4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 31, 2023
Every RCB's batsman performs in practice matches like, it's the final of T20 WC going on
— Freak (@soul_freak80) March 31, 2023
Rcb bowling department 😂🙏
— Saurav Jha (@SauravJha45) March 31, 2023
Baap of jadeja and axar
— Rakesh (@_Melbourne_82) March 31, 2023
Bracewell getting ready for Carnage in IPL 👀
— Datta (@SlayerDatta) March 31, 2023
ये प्रैक्टिस में ही खेलते है
— Sarthak (@Sarthak0288) March 31, 2023
Rcb Batsman in practice matches vs main matches pic.twitter.com/591VCTj7AV
— Suganth Balu Sfc (@SuganthTweets) March 31, 2023
Against RCB bowlers ?
— వశి...! (@VashiVelayudham) March 31, 2023
This shows how good is RCB bowling unit 😂
— ॥ जय श्रीराम ॥ 'जय भवानी जय शिवाजी' (@smartyevans) March 31, 2023
Feeling sad 😞 for RCB bowlers…😂🤣
— Anant (@amipara_anant) March 31, 2023