in

‘क्या किए? कंगारुओं को कूट दिए’ भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया तो फैंस ने वासेपुर के अंदाज में किया ट्रोल

भारतीय स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन ही दोबारा किया ढेर 

India vs Australia (Image Source: Twitter)
India vs Australia (Image Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया। भारत ने पहले टेस्ट मैच को खेल के तीसरे दिन ही अपने नाम कर लिया और टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रन से जीत दर्ज की है।

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले ही दिन वह 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। टीम में लंबे समय बाद वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए काल बनकर खड़े हुए। इसके बाद भारत के बल्लेबाजी करने की बारी आई और टीम को टॉड मर्फी से 5 बड़े झटके मिले।

लेकिन कप्तान रोहित शर्मा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 400 रन बनाए। 400 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अक्षर पटेल को बोल्ड कर भारतीय पारी का अंत किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉड मर्फी ने सात विकेट, पैट कमिंस ने दो और नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया।

भारतीय स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन ही दोबारा किया ढेर

ऑस्ट्रेलिया ने जब अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की तब भारत 223 रन से आगे था। यानि ऑस्ट्रेलिया को काफी अच्छी बल्लेबाजी दिखाने की जरूरत थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने सारे बल्लेबाज पानी भरते नजर आए। टीम इंडिया ने 91 रनों पर ही ऑस्ट्रेलिया का सफाया किया और आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

उस्मान ख्वाजा (5 रन), डेविड वॉर्नर (10 रन), मार्नस लाबुशेन (17 रन), मैट रेन्शॉ (2 रन), पीटर हैंड्सकॉंब(6 रन), एलेक्स कैरी (10 रन), पैट कमिंस (1 रन), टॉड मर्फी (2 रन), नाथन लायन(8 रन), स्कॉट बोलैंड (0 रन) बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल स्टीवन स्मिथ (25* रन) ही नाबाद रहे लेकिन वह भी टीम की डूबती नैया नहीं बचा पाए।

भारत के तरफ से दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने 4.3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिया, वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए और रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने क्रमशः 2 और 1 विकेट अपने नाम किए।

भारत की जीत के बाद फैंस ने ऑस्ट्रेलिया को जमकर किया ट्रोल

ऑस्ट्रेलिया को ऐसी हर की उम्मीद नहीं थी लेकिन उनके खराब बल्लेबाजी के कारण और पहला टेस्ट मैच हारते ही वह ट्रोल करने वालों के निशाने पर आ गए हैं।

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

 

Mohammed Shami (Image Source: Twitter)

‘मार मार के धागा खोल दिया’, नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद शमी की शानदार पारी से फैन्स हुए खुश

Gulf Giants (Source: Twitter)

ILT20 2023: जेम्स विंस की धमाकेदार पारी से गल्फ जायंट्स पहुंचा फाइनल में, क्वालीफायर-2 में एमआई एमिरेट्स को हराया