Advertisment

'क्या मतलब WTC फाइनल की तैयारी कर रहा है', अजिंक्य रहाणे की धीमी बल्लेबाजी से नाखुश फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक

पिछले तीन मुकाबलों में अजिंक्य रहाणे ने वापस अपना स्वभाविक खेल खेलते हुए 15(13), 21(17) और 21(20) का स्कोर बनाया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
ajinkya rhane

ajinkya rhane

आईपीएल के जारी सीजन में भारतीय अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करके सभी को चौंकाया है। आईपीएल के शानदार प्रदर्शन के दौरान ही रहाणे ने टेस्ट टीम में वापसी की है। हालांकि, इसमें रहाणे के घरेलू सीजन में की गई शानदार बल्लेबाजी की भी अहम भूमिका रही है।

Advertisment

बता दें कि रहाणे अब 7 जून को ओवल के मैदान पर खेले जानी वाली टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का हिस्सा हैं। लेकिन इसी बीच रहाणे का प्रदर्शन पिछले कुछ मुकाबलों से इतना शानदार नहीं रहा, जिसको लेकर फैंस सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। 

रहाणे के प्रदर्शन से नाखुश फैंस ने सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

चेन्नई के लिए लीग के शुरुआती मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन पिछले कुछ मुकाबलों से वापस साधरण रहा है। हालांकि, शुरुआती मुकाबलों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहाणे ने सभी को चौंकाया था, क्योंकि किसी ने रहाणे को उस तरह बल्लेबाजी करते पहले कभी नहीं देखा था।

Advertisment

मगर पिछले तीन मुकाबलों में रहाणे ने वापस अपना स्वभाविक खेल खेलते हुए 15(13), 21(17) और 21(20) का स्कोर बनाया है। रहाणे के इस प्रदर्शन से नाखुश चेन्नई के फैंस ने रहाणे को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करते हुए लिखा ' भारतीय टीम में वापसी हो गई तो वापस आराम से खेलने लगा ये'। इस तरह के कई मजेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर नजर आए। बता दें कि रहाणे ने पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ 20 गेंदों पर 21 रन बनाए थे।

चेन्नई प्लेऑफ की रेस में दूसरे पायदान पर

दिल्ली के खिलाफ 27 रनों से मुकाबला जीतने के साथ ही चेन्नई के 11 मुकाबलों में 15 अंक हो गए हैं। पॉइंट्स टेबल में चेन्नई गुजरात के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद है। प्लेऑफ में पहुंचने वाली टॉप चार टीमों में गुजरात और चेन्नई का नाम करीब-करीब तय हो चुका है। बता दें कि चेन्नई को अब अपने बचे 3 मुकाबलों में से प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए कम-से-कम एक में जीत दर्ज करनी है। टीम की मौजूदा फॉर्म देखते हुए यह काम मुश्किल नहीं नजर आ रहा है।

Advertisment

यहां देखिए रहाणे के प्रदर्शन पर फैंस के रिएक्शन

 

T20-2023 Cricket News General News Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Ajinkya Rahane Indian Premier League Twitter Reactions CSK