Advertisment

19 साल के जोश टंग ने ऐसा क्या कारनामा किया की Ashes 2023 में बन गए सबके फेवरेट

Josh Tongue: जोश टंग इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं । उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
जोश टंग (Josh Tongue)

Josh Tongue: एशेज सीरीज (Ashes 2023), इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट : कभी मजबूरी तो कभी हालात के चलते आखिरी वक्त में टीम में बदलाव की जरूरत पड़ती है। कप्तान और टीम प्रबंधन परामर्श के बाद किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल करते हैं या बाहर करते हैं। अब एशेज सीरीज (Ashes 2023) के दूसरे टेस्ट मैच में भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा और आखिरी वक्त पर टीम बदलनी पड़ी। 

Advertisment

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बुधवार को दूसरे एशेज टेस्ट (Ashes 2023) में टॉस जीतकर ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में 2 विकेट से जीता था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने आखिरी मैच के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की जगह स्कॉट बोलैंड को लिया गया। स्टार्क ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC फाइनल-2023) खेला था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।

एशेज सीरीज (Ashes 2023) में है 19 साल के इस स्पीडस्टर्स के लिए बड़ा मौका!

इंग्लैंड की टीम में किसी भी बड़े स्पिनर को जगह नहीं दी गई। रणनीति के तहत बेन स्टोक्स ने सभी तेज गेंदबाजों को प्लेइंग-11 में शामिल किया। इसमें जोश टंग (Josh Tongue) चौथे सबसे तेज हैं। 19 वर्षीय टोंग ने इस महीने लॉर्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ एशेज अभ्यास में डेब्यू किया था। 

जोश टंग (Josh Tongue) कौन है?

जोश टंग (Josh Tongue) ने इससे पहले टीम के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है। टंग को ऑफ स्पिनर मोईन अली की जगह इंग्लैंड की अंतिम प्लेइंग इलेवन में मैदान में उतारा गया। जोश टंग इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं । उन्होंने इस महीने आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके अलावा, उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल किए और चयनकर्ताओं ने उनकी सराहना की।

Test cricket Cricket News General News England Ashes 2023 Ashes