रविवार को एशिया कप सुपर राउंड के तीसरे मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे. लेकिन बारिश के कारण ये मैच पूरा नहीं हो सका. लेकिन, अब अगला मैच कल (सोमवार) रिजर्व डे पर होगा. इस बीच, इस मैच का एक वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा शेयर किया गया है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।
मैच स्थगित होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह को पिता बनने पर बधाई देते नजर आ रहे हैं. वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. वायरल वीडियो में शाहीन, बुमराह को बधाई देते और तोहफे देते नजर आ रहे हैं.
देखें शाहीन अफरीदी का यह वीडियो
Love and peace. Congratulations @Jaspritbumrah93 and family on the birth of your child. Prayers for the entire family. We battle on the field. Off the field we are just your regular humans. pic.twitter.com/SyHtK7wfvA
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) September 10, 2023
वीडियो में शाहीन को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “अल्लाह उसे आशीर्वाद दे। अल्लाह उन्हें दूसरा बुमराह बनाये।” जवाब में बुमराह कहते हैं, "बहुत-बहुत धन्यवाद।"
क्या है मैच का हाल?
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। फिलहाल केएल राहुल 28 गेंदों पर 17 रन और विराट कोहली 16 गेंदों पर 8 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अब तक 38 गेंदों पर 24 रनों की साझेदारी कर ली है.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल का तूफान भी देखने को मिला. शुभमन ने शाहीन के दोनों ओवरों में तीन-तीन चौके लगाए थे. साथ ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की लय बिगड़ गई. रोहित और शुभमन ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को शादाब खान ने तोड़ा. उन्होंने कप्तान रोहित को आउट किया. हिटमैन ने अपना 50वां अर्धशतक लगाया. आउट होने से पहले उन्होंने 49 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 56 रन बनाए. वहीं, शुभमन ने अपने वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। शाहीन अफरीदी ने उन्हें सलमान के हाथों कैच कराया. शुभमन 52 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।