अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें दिखाया गया कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ अपने शुरुआती मुकाबले के लिए कैसे तैयार हो रहे हैं। एक ओर जहां इसे सभी ने पसंद किया वहीँ दूसरी तरफ इस वीडियो को देखकर कुछ लोग गुस्से में दिखें। दरअसल, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस वीडियो का हिस्सा नहीं थे।
बात करें वीडियो की तो कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और युजवेन्द्र चहल को इस वीडियो में देखा जा सकता है। लेकिन कोहली को इस वीडियो में नहीं लेने के बाद फैंस क्रिकेट बोर्ड से बेहद ही नाराज हुए और बोर्ड की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसके साथ ही वह जवाब मांग रहे हैं कि 'किंग कोहली' इस वीडियो में क्यों नहीं हैं? एक ने तो यह भी लिखा कि बिना कोहली के भारतीय टीम कुछ नहीं है।
यहाँ देखें वीडियो
View this post on Instagram
अभ्यास मैच में कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने 20-20 विश्व कप के अभ्यास मैच में 17 अक्टूबर, सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन के मामले में ज्यादा योगदान नहीं दिया, लेकिन उनके शानदार कैच और चीते की रफ्तार से किए गए रन आउट ने सुर्खियां बटोरी थी।
यहाँ देखें फैंस का रिएक्शन
23 अक्टूबर को कोहली होंगे एक्शन में
बता दें कि आज अफगानिस्तान और पाकिस्तान के साथ-साथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच वार्म कप मैच खेला जाना था। पहला मैच अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला गया लेकिन बारिश के कारण दूसरी पारी में मैच को रद्द कर दिया गया। वहीं, भारत और न्यूजीलैंड के बीच वार्म अप मैच तो शुरू होने से पहले ही भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।
इस अभ्यास मैच के बाद वर्ल्ड कप के शेड्यूल के हिसाब से भारत और पाकिस्तान 23 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे और फैंस को कोहली के धमाकेदार एक्शन का इंतजार रहेगा। लेकिन एक चीज और गौर करने वाली है कि यह मैच रद्द हो सकता है।
दरअसल, रविवार को मेलबर्न में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। भारत और पाकिस्तान रविवार को ही मेलबर्न में अपने 20-20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने वाले हैं, लेकिन खराब मौसम के पूर्वानुमान के कारण इस मैच के रद्द होने की ज्यादा संभावना है।