आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला 1 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस लो स्कोरिंग मुकाबले में बैंगलोर ने 18 रनों से जीत दर्ज करते हुए चिन्नास्वामी स्टेडियम में मिली करीबी हार का हिसाब चुकता किया। लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में क्रिकेट के अलावा जमकर गहमागहमी भी देखने को मिली।
अमित मिश्रा और विराट कोहली के बीच शुरू हुआ विवाद नवीन उल-हक से लेकर गौतम गांभीर तक पहुंचा। मुकाबले के बाद विराट कोहली और गंभीर के बीच हुई नोंकझोक काफी गंभीर लेवल पर पहुंच गई थी। साथी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव करके दोनों को अलग किया।
मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई तकरार ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया। इसी बीच विराट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मैदान में हुई नोंकझोक के बारे में कुछ स्पष्ट किया है।
हम जो कुछ भी सुनते हैं वो वह बस एक राय है- विराट कोहली
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुआ झगड़ा कुछ नया नहीं है। 2013 में शुरू हुआ यह विवाद समय के साथ और बढ़ता चला आ रहा है। उस वक्त गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और कोहली बैंगलोर के लिए खेलते थे। तब से शुरू हुआ यह विवाद अब तक जारी है। इसी बीच कल के मुकाबले में हुई तकरार के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है।
जिसमें लिखा था कि 'हम जो कुछ भी सुनते हैं वह एक राय मात्र है, तथ्य नहीं। हम जो कुछ भी देखते हैं वह एक दृष्टिकोण है, सच नहीं।' फैंस विराट की इस इंस्टा स्टोरी को मैदान पर हुई नोंकझोक से जोड़कर देख रहे हैं।
बता दें कि मुकाबले में हुए विवाद के बाद आईपीएल ने एक्शन लेते हुए कोर्ट ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के कारण विराट कोहली और लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना और तेज गेंदबाज नवीन उल-हक पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया है।