भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 90,000 से अधिक दर्शकों के सामने वो कारनामा करके दिखाया जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में शामिल हो गया है। दर्शकों ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अब तक के सबसे बेहतरीन चेज को देखा।
23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान अपने शुरुआती मैच में एक-दूसरे से भीड़ें। पाकिस्तान द्वारा दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआती ओवर में ही हार के कगार पर खड़ी थी। लेकिन फिर कोहली और हार्दिक पांडया ने कुछ ऐसा कमाल किया जिससे पूरा पाकिस्तान रोने लगा। दोनों बल्लेबाजों ने 78 गेंदों में 113 रन की साझेदारी बनाई और जीत को पाकिस्तान के हाथों से छीन ले गए।
जब भारत ने शुरुआती ओवर में विकेट खो दिए थे तब कोहली ने धीरे-धीरे अपने पारी की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने केवल 53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली और भारत को 4 विकेट से बड़ी जीत दिलाई।
रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली की पारी को लेकर दिया बयान
भारत को जब 1 गेंद में 2 रन की जरूरत थी तब अश्विन उस तनावपूर्ण माहौल में बल्लेबाजी छोर पर आए थे। अश्विन ने शांत दिमाग से मिड-ऑफ के ऊपर से एक शॉट खेला और भारत को जीत दिलाई। लेकिन यह विराट कोहली की पारी का कमाल था जिसने टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा किया था।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि, "मुझे सच में लगता है कि उस दिन उनके अंदर कोई आत्मा चली गई थी। उन्होंने जितने भी शॉट खेले, उन्हें छोड़ दें। पहले 45 गेंदों का सामना करने के बाद वह पूरे जोश से भरे हुए थे। हम सभी ने गंगा को चंद्रमुखी में तब्दील होते देखा है।"
अश्विन ने आगे कहा कि, "विराट कोहली ने अपनी गंभीर आँखों से, मुझे इशारा किया की अंतिम गेंद को मैं किस दिशा में मारूं।" मैंने फिर खुद से कहा, "तुम इस तरह शॉट मार सकते हो। मैं वह करने की कोशिश करूँगा जो मैं कर सकता हूँ'।"
दिनेश कार्तिक को दी थी गालियां
अश्विन ने कहा, “जैसे ही मैं बल्लेबाजी करने के लिए चला गया, मैंने दिनेश कार्तिक को एक सेकंड के लिए गालियां दी और फिर मैंने बाद में सोचा, ‘नहीं नहीं, हमारे पास अभी भी समय है, हम वह करके दिखाते हैं जिसके लिए हम यहां थे। मुझे ऐसा लग रहा था की मैं कितने सालों बाद पिच पर जा रहा हूँ।”
भारत का अगला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ 27 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे (IST) से शुरू होगा।