Advertisment

" वर्ल्ड कप में 5 शतकों का क्या मतलब..." वर्ल्ड कप में मिली करारी हार से उबर नहीं पाए हैं रोहित शर्मा, दिया सनसनीखेज बयान

Check out Rohit Sharma's sensational statement

author-image
Joseph T J
New Update
https://www.gettyimages.in/detail/news-photo/rohit-sharma-of-india-cuts-a-dejected-figures-following-the-news-photo/1802478089?adppopup=true

Rohit Sharma's sensational statement

IND VS ENG: इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस बार पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों कल बेहतरीन पकड़ बनाई थी। मैच के बीच में रोहित शर्मा का एक छोटा सा इंटरव्यू हुआ. इस बार रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

Advertisment

देश की कप्तानी संभालना बड़े सम्मान की बात- रोहित

इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नेतृत्व की भूमिका को लेकर बड़ा खुलासा किया. रोहित का कहना है कि खिलाड़ियों को आंकड़ों पर ध्यान न देकर हमेशा अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए. रोहित शर्मा ने 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाए, लेकिन टीम जीत नहीं पाई, इसका उदाहरण रोहित ने दिया है।

पहले टेस्ट मैच के दौरान दिनेश कार्तिक से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'जब मुझे टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला तो मैं बहुत उत्साहित था. मैं पिछले 7 से 8 वर्षों से निर्णय लेने वाले कोर ग्रुप का हिस्सा रहा हूं। विराट कोहली की अनुपस्थिति में, मैंने कभी-कभी टीम का नेतृत्व संभाला। हमारे देश का कप्तान होना बड़े सम्मान की बात है।' मैंने कई महान खिलाड़ियों को देखा है जिन्होंने अपने तरीके से कप्तानी की है।'

Advertisment

रोहित ने आगे कहा कि " मैं कुछ बदलना चाहता था. फिलहाल खिलाड़ी मैदान में जाकर स्वतंत्र रूप से खेलते हैं. मूलतः, लोग संख्याओं या व्यक्तिगत अंकों को नहीं देख रहे हैं। मैंने 2019 क्रिकेट विश्व कप में पांच शतक बनाए, लेकिन इसका क्या हुआ, क्या अंत में मैं हार गया?" 

पिछले तीन साल बहुत अच्छे रहे हैं. लेकिन इसमें आईसीसी ट्रॉफी का फाइनल जीतना शामिल नहीं है. हमने सब कुछ जीत लिया है. यह एकमात्र ट्रॉफी है जो हमें नहीं मिल सकी.' मुझे लगता है कि हमारे लिए भी सही समय आएगा, उसके लिए हमें सही मानसिकता की जरूरत है।' हमें अतीत के बारे में ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आप इसे बदल नहीं सकते। आगे जो होगा उसे आप बदल सकते हैं. इसलिए हमारा सारा ध्यान सिर्फ इसी पर केंद्रित है. रोहित ने ये भी कहा कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। 

Advertisment

 

 

Rohit Sharma