Advertisment

ये क्या वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा ने गंवाई कप्तानी! अब से ये 35 साल का स्टार बल्लेबाज है कप्तान

रोहित शर्मा की कप्तानी अभी से उनके हाथ से छिनती हुई नजर आ रही है। इसके बजाय, कुछ सूत्रों का कहना है कि अजिंक्य रहाणे उनकी जगह लेने वाले हैं। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
ROHIT SHARMA

ROHIT SHARMA

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की रैंकिंग बरकरार रखने के लिए काफी मेहनत की है. हालांकि टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी अभी से उनके हाथ से छिनती हुई नजर आ रही है। इसके बजाय, कुछ सूत्रों का कहना है कि अजिंक्य रहाणे उनकी जगह लेने वाले हैं।

Advertisment

इंडियन क्रिकेट बोर्ड चयन समिति ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। लेकिन ऐसे में कहा जा रहा है कि अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. दूसरी ओर, रुतुराज गायकवाड़ को भारत के उप-कप्तान का पद दिए जाने की संभावना है।

इसके अलावा हार्दिक पंड्या, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका दिए जाने की संभावना है. दूसरी ओर, कहा जा रहा है कि टीम में उन 6 खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर अनुमति दी जाएगी जो फिलहाल रणजी खेल रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम:

Advertisment

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, हार्दिक पंड्या, सरफराज खान, नितीश राणा, ईशान किशन, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वर, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।

रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप की कप्तानी में व्यस्त

टीम इंडिया भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में व्यस्त है। 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले टूर्नामेंट में भारत के अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी। उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Cricket News India General News Ajinkya Rahane India vs England