भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच का एक अलग की मजा होता है। दोनों टीमों के बीच मैदान में जो भावनात्मक लड़ाई होती है वो जगजाहिर है। 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच एमसीजी (MCG) के ऐतिहासिक मैदान में खेल गया मैच दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को याद होगा ही।
हाल ही में इस मैच से जुड़ा एक वाकया पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने दिए गए अपने एक इंटरव्यू में शेयर किया है। हारिस रऊफ ने कहा, 'जब मैंने राष्ट्रगान के समय रोहित को देखा तभी ही मैंने उनका विकेट लेने का निश्चय कर लिया था।'
हारिस रऊफ आगे कहते हैं कि, 'मैच में जब मैंने रोहित शर्मा का विकेट हासिल कर लिया तो मुझे अलग तरह की खुशी हुई। जैसे मेरी कोई मुराद पूरी हो गई हो।' बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत खिलाफ खेले गए उस महत्वपूर्ण मुकाबले में हारिस रऊफ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को आउट किया था।
रोहित की बॉडी लैंग्वेज अच्छी नहीं लगी- हारिस रऊफ
हारिस रऊफ अपने इंटरव्यू में आगे कहते हैं कि, 'जब मैंने राष्ट्रगान में रोहित शर्मा को देखा तो मुझे उसकी बॉडी लैंग्वेज बिल्कुल अच्छी नहीं लगी थी। तभी मैंने तय कर लिया था कि मुझे रोहित को आउट करना है। मैंने सोचा अगर मैं रोहित को आउट कर दूंगा तो कितना मजा आएगा।'
प्रति 10-15 हजार रुपये तक लेता था- हारिस रऊफ
इंटरव्यू के दौरान हारिस रऊफ ने यह भी बताया कि, 'जब मैं टेप बॉल से क्रिकेट खेलता था तो लोग मुझे प्रति ओवर 10-15 हजार रुपये तक देते थे। इन रुपयों से मैं खुद का गुजारा करता था। साथ ही कुछ पैसे घर भेजता था। अपनी यूनिवर्सिटी की फीस भी उन्ही पैसों से भरता था।'
2022 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए उस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। भारत के चार विकेट 31 रनों के स्कोर पर ही गिर गए थे, लेकिन विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर भारत को मुकाबले में जीत दिलाई थी।