सुनील गावस्कर ने आगामी वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय टीम को क्या चेतावनी दे दी?

भारत के पास आगामी वनडे वर्ल्ड कप जीतने का बेहतरीन मौका है अगर भारतीय टीम घरेलू मैदानों पर अच्छा खेलती हैं तो...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sunil Gavaskar सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar ( Image Credit: Twitter)

31 मार्च से इंडियन टी-20 आगाज हो चुका है। वहीं इस साल भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है। इस बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को एक बार फिर चेताया है। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनील गावस्कर ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतने में एक बार असफल रहने के बाद कई खिलाड़ियों का करियर समाप्त हो सकता है।

Advertisment

गावस्कर आगे कहते हैं कि भारत के पास आगामी वनडे वर्ल्ड कप जीतने का बेहतरीन मौका है। अगर भारतीय टीम घरेलू मैदानों पर अच्छा खेलती हैं तो 10 साल में ये दूसरी बार होगा कि वह ट्रॉफी अपने नाम करेगा। हालांकि, सुनील गावस्कर ने इंडियन टी-20 में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों को संभलकर खेलने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के पास इससे अच्छा मौका वर्ल्ड कप जीतने का कभी नहीं आएगा।

बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2013 में इंटरनेशल ट्रॉफी जीती थी, जब एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने बारिश से बाधित चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में इंग्लैंड को हराया था। तब से भारत ने  2014 में टी 20 विश्व कप, 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 में डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचा, लेकिन जीत नहीं पाया।

साथ ही भारतीय टीम ने 2016 व 2022 20-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में दो बार और दो बार 2015 व 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाई, लेकिन जीत नहीं सकी। 

अबकी बार वर्ल्ड कप जीतने का बेहतरीन मौका

Advertisment

वर्ल्डकप से पहले भारत के पास शुभमन गिल की गजब की फॉर्म, विराट कोहली की हाल ही में फॉर्म में वापसी, रवींद्र जडेजा की चोट के बाद वापसी, हार्दिक पांड्या की फॉर्म और फिटनेस भी अच्छी दिख रहीं है। साथ ही अक्षर पटेल की बल्लेबाजी में सुधार नजर आया है। अक्षर आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर उभर रहे हैं। इन सब पॉजिटिव के चलते भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का मौका हैं। हालांकि, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की चोटों ने भारतीय टीम की मुश्किलें थोड़ी बढ़ा दी हैं। 

'बोर्ड खिलाड़ियों के आराम पर ध्यान दें'

गावस्कर ने इंडियन क्रिकेट बोर्ड से अपील की है कि वह खिलाड़ियों के आराम पर ध्यान दें कब कौन से खिलाड़ी को आराम देना है या नहीं, ताकि खिलाड़ी चोटिल ना हो। साथ ही कहा अभी भारतीय खिलाड़ी पूरे साल भर खेलते हैं। अन्तरराष्ट्रीय मैच नहीं होने पर आईटीएल में भाग लेते हैं। इतने वर्क लोड के चलते चोटिल हो जाते हैं।

Cricket News India General News Rohit Sharma