वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली करारी हार के बाद भारतीय फैंस इंडियन प्लेयर्स की आलोचना करना बंद नहीं कर रहे हैं। फैंस इस बार काफी ज्यादा भड़के हुए हैं और जिन खिलाड़ियों से उन्होंने ज्यादा उम्मीद लगाई थी ऐसे में उनके फेल होने पर भड़कना लाजमी है।
अब भारतीय टीम एक महीने के आराम के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप की अभियान फिर से शुरू करेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की ट्रॉफी के लिए भारत एक बार और अपनी किस्मत आजमाने वाला है। ऐसे में उनका पहला टारगेट वेस्टइंडीज है जिनके खिलाफ उन्हें 2 टेस्ट मैच खेलने है।
पुजारा काउंटी क्रिकेट खेलने के बाद भी रहे फ्लॉप
लेकिन आपको बता दें कि, इस सीरीज से पहले ही क्रिकेट जगत में कई बातें चल रही हैं। ऐसी खबर है कि इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा कप्तान नहीं रहेंगे। दूसरी खबर आपके होश उड़ा सकती है। दरअसल, चेतेश्वर पुजारा का करियर बर्बाद होने की कगार पर है।
WTC फाइनल के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की डिफेंसिव बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं। पिछली 10 टेस्ट पारियों में चेतेश्वर पुजारा ने कभी भी 59 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं, जिससे टीम इंडिया मुश्किल में पड़ गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में 14 रन और दूसरी पारी में 27 रन बनाकर आउट हुए।
आप सभी को पता ही होगा की चेतेश्वर पुजारा सालों से काउंटी क्रिकेट खेलकर खुद को इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने के लिए ढाल रहे हैं। लेकिन इस खिलाड़ी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में आखिरी समय में ट्रॉफी जीतने की भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। लेकिन जल्द ही उनका बना हुआ करियर बर्बाद होने को है।
यह भी पढ़ें: TNPL में सरेआम हुई मैच फिक्सिंग! आखिरी गेंद पर 18 रन देने वाले अभिषेक तनवर का वीडियो वायरल
इस खिलाड़ी की वजह से मुश्किलों में चेतेश्वर पुजारा
यशस्वी जायसवाल वह युवा खिलाड़ी हैं जिनके वजह से पुजारा का करियर बर्बाद होने की कगार पर है। दरअसल, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार यशस्वी जायसवाल भारत की टेस्ट स्कॉड में चेतेश्वर पुजारा को रिप्लेस करेंगे। अगर ऐसा हुआ तो WTC 2023-25 के सभी मैचों के लिए टीम इंडिया में तीसरे नंबर पर पुजारा की जगह जायसवाल नजर आएंगे। जायसवाल अगर मौके का फायदा उठाने में सफल रहे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तो पुजारा को टेस्ट रिटायरमेंट जल्द ही लेना पड़ेगा।