Advertisment

'उस कुत्ते का नाम क्या था', अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा तो फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर मौज ली

इसके कारण उनकी बॉलिंग आर्म की अंगुलियों पर घाव बना हुआ है। इस वजह से अर्जुन का लखनऊ के खिलाफ खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
ARJUN TENDULAKAR

ARJUN TENDULAKAR

आईपीएल 2023 का 63वां मुकाबला आज यानी 16 मई को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी निर्णायक है। आज जीतने वाली टीम के पास प्लेऑफ में टॉप 2 स्थानों में जगह बनाने का मौका होगा, वहीं हारने वाली टीम को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए अगला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

Advertisment

इसी बीच लखनऊ के मुकाबले से पहले खबर आई है कि अर्जुन तेंदुलकर को किसी कुत्ते ने काट लिया है। सोशल मीडिया पर अर्जुन से जुड़ी यह खबर खूब सुर्खियां बटोर रही है।

अर्जुन की बॉलिंग आर्म की अंगुलियों को कुत्ते ने काटा

करीब दो साल मुंबई इंडियंस से साथ रहने के बाद इस साल आईपीएल में अपना डेब्यू करते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने  कोलकाता के खिलाफ पिछले महीने अपना पहला आईपीएल मैच खेला था। वह इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते नजर आए थे। लेकिन उसके बाद सही टीम कॉम्बिनेशन के कारण अर्जुन को कुछ मुकाबलों में बाहर बैठना पड़ा। हालांकि, लखनऊ के खिलाफ अर्जुन की मैच खेलने की उम्मीद थी।

Advertisment

लेकिन मुकाबले से पहले एक कुत्ते ने अर्जुन की अंगुलियों को काट लिया, जिसके कारण उनकी बॉलिंग आर्म की अंगुलियों पर घाव बना हुआ है। इस वजह से अर्जुन का लखनऊ के खिलाफ खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। प्रैक्टिस सेशन के एक वीडियो में अर्जुन लखनऊ के गेंदबाज मोहसिन खान और युद्धवीर चरक को इस बात की जानकारी देते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो लखनऊ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसके बाद वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के पास टीम को इस मुकाबले में जीताकर प्लेऑफ के टॉप 2 पायदानों में जगह बनाने का शानदार मौका है। मुंबई का मध्यक्रम सीजन के दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहा है। सूर्या से लेकर तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा टीम की जीत में अहम योगदान देते हुए दिख रहे हैं। वहीं लखनऊ के लिए निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। लखनऊ अभी 12 मुकाबलों में 13 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद है।

यहां देखिए खबर पर फैंस के रिएक्शन

 

 

T20-2023 Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Indian Premier League Twitter Reactions