आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में घरेलू टीम पंजाब किंग्स और गत विजेता गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया था। खेले गए रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से शिकस्त दी थी। इस मुकाबले में गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और गुजरात की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
मोहित को इस शानदार प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था, लेकिन इस शानदार गेंदबाजी से पहले उनके लिए आईपीएल में वापसी करना आसान नहीं था। 2014 में चेन्नई के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 23 विकेट के साथ पर्पल कैप जीतने वाला यह गेंदबाज 2022 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहा था।
आसान नहीं था वापसी करना : मोहित शर्मा
आईपीएल 2023 में अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए मोहित शर्मा ने बताया कि गुजरात के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने मुझे घरेलू क्रिकेट खेलते रखने और पिछले साल नेट गेंदबाज के तौर पर गुजरात टीम का हिस्सा बनने के लिए कहा था, ताकि जब भी कोई तेज गेंदबाज चोटिल हो तो उनको मौका मिल सके।
इसके बाद नेहरा ने उनको 2023 के मिनी ऑक्शन में शामिल होने के लिए कहा था। बता दें कि 2023 के ऑक्शन में गुजरात ने मोहित शर्मा को उनकी बेस प्राइज 50 लाख में खरीद था। इस मुकाबले से पहले मोहित शर्मा ने पिछला आईपीएल मुकाबला 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल था।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए मोहित शर्मा ने कहा, 'मैं इतने समय बाद आईपीएल में वापसी को लेकर उत्साहित जरूर था। इसके साथ थोड़ी घबराहट भी थी। ज्यादातर लोगों को पता नहीं हैं कि पिछले साल मैंने बैक की सर्जरी कारवाई थी। सर्जरी के बाद घर पर था तो आशीष भाई ने मुझे बतौर नेट गेंदबाज गुजरात से जुड़ने के लिए कहा, तो मुझे लगा घर बैठने से क्या फायदा, इससे बेहतर है मैं बतौर नेट गेंदबाज टीम से जुड़कर अपने तैयारी जारी रख पाऊं, ताकि जब भी मौका मिले अपने आप को फिर से साबित कर सकूं।