क्रिकेट जगत में विराट कोहली के फॉर्म को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। कोहली कुछ सालों से खराब फॉर्म को लेकर काफी परेशान हैं। हर मैच में वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। जैसे- जैसे हर मैच में वह खराब प्रदर्शन कर रहे हैं वैसे-वैसे ही उनके आलोचक बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही कई दिग्गज भी उनका समर्थन करने के लिए सामने आ रहे हैं।
नवंबर 2019 के बाद से विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है और ऐसे में वह अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में गिरते जा रहे हैं जिसे देखकर लोग चिंतित हैं और कुछ का मानना है कि उनका करियर खत्म हो चुका है। लेकिन इन सब आलोचनाओं के बाद भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोहली जैसे स्टाइलिश बल्लेबाजों को सिर्फ कुछ पारी लगती है फॉर्म में वापस आने के लिए।
विराट कोहली के लिए इस साल का इंडियन टी-20 लीग भी खराब रहा और इसके बाद साउथ अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज में वह मौजूद नहीं रहे। इंग्लैंड के दौरे पर कोहली ने पांचवें टेस्ट में दो पारियों में सिर्फ 31 रन ही बनाए। टी-20 सीरीज में कोहली ने तीन मैचों मे से 2 मैच खेले थे जिसमें मिलाकर उन्होंने सिर्फ 12 रन ही बनाए। पहले वनडे में कोहली चोटिल हो गए थे लेकिन 14 जुलाई को हुए दूसरे वनडे में वापसी कर उन्होंने 25 गेंदों में सिर्फ 16 रन ही बनाए।
कोहली के फॉर्म पर किया सवाल तो रोहित शर्मा को आया गुस्सा
कोहली का ऐसा फॉर्म सभी के लिए मुख्य चिंता का विषय है, और जब एक रिपोर्टर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से इसके संबंधित प्रश्न पूछा, तो शर्मा उसी पुराने सवाल से चिढ़ गए।
रिपोर्टर ने कहा कि, "विराट कोहली के बारे में बहुत चर्चा हो रही है।" इसी बीच रोहित ने उन्हें बीच में रोक और कहा कि, "क्यों हो रही है यार, मतलब मुझे समझ में नहीं आता भाई।"
Rohit Sharma again backed Virat Kohli. Great gesture by Skipper. pic.twitter.com/C8HEYnajgj
— Rohit Sharma Fanclub India (@Imro_fanclub) July 15, 2022
फॉर्म आना-जाना हर क्रिकेटर के साथ होता है: रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने रिपोर्टर को अपना सवाल पूछने दिया और रिपोर्टर ने सवाल किया कि, "जब वह कोहली जैसे सफल खिलाड़ी को इतने लंबे समय तक रन बनाने में संघर्ष करते हुए देखते हैं तो कैसा लगता है?"
इसपर रोहित शर्मा ने जवाब दिया कि, "जो खिलाड़ी इतने साल से खेल रहे हैं, इतने मैच खेले हैं और कई रन बनाए हैं, उन्हें फॉर्म में वापस आने के लिए बस एक या दो पारियों की जरूरत है। हम जानते हैं कि कोहली की फॉर्म पर बाहर चर्चा हो रही है, लेकिन हमें यह समझने की जरूरत है कि हर खिलाड़ी के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव बना रहता है। लेकिन उससे किसी खिलाड़ी की गुणवत्ता कम नहीं होती"