in

बैंगलोर ने गुजरात को 8 विकेट से हराया तो फैंस का आया शानदार रिएक्शन, बोले “अभी भी कुछ चमत्कार…”

सोफी डिवाइन की बल्लेबाजी देखी जो बस 1 रन से अपना शानदार शतक नहीं जड़ पाई।

बैंगलोर
बैंगलोर

महिला टी-20 लीग 2023 का 16 वां मैच बैंगलोर और गुजरात के बीच खेला गया। 15वें मैच में मुंबई के हारते ही बैंगलोर का इस टूर्नामेंट में क्वालिफ़ाई करने का सपना टूट गया। यानि उस हिसाब से यह मैच बैंगलोर के लिए बस एक औपचारिक मैच रह गया था।

मैच की बात करें तो गुजरात ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का बड़ा लक्ष्य सामने रखा। हालांकि, बैंगलोर ने लिए खोने को कुछ नहीं बचा था, ऐसे में उन्होंने शुरुआत से लेकर अंत तक धमाकेदार बल्लेबाजी की और 15.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 189 रन बना दिए और 8 विकेट से इस मुकाबले में जीत दर्ज कर ली।

गुजरात की सारी मेहनत बर्बाद

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात महिला टीम को 27 के स्कोर पर पहला झटका सोफिया डंकली के रूप में लगा। वह 10 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद लौरा वोल्वार्ड्ट ने एस मेघना के साथ मिलकर 63 रनों की साझेदारी की। हालांकि मेघना 31 रन बनाकर स्टंप आउट का शिकार हुई। इसके बाद टीम ने तीसरा विकेट 142 के टोटल स्कोर पर खोया। यह विकेट लौरा वोल्वार्ड्ट का था जिन्होंने 2 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 42 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली।

इसके बाद एशले गार्डनर ने टीम का मोर्चा संभाला और टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले गई। गार्डनर ने आउट होने से पहले 26 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। टीम ने इस प्रकार 188 रन बनाए।

सोफी डिवाइन ने बल्ले से बरसाए आग

गुजरात के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम शुरुआत से लेकर अंत तक काफी आक्रामक दिखी। पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन के बीच 125 रनों की साझेदारी देखने को मिली। स्मृति फिर एक बड़ा स्कोर बनाने ने सफल नहीं रही। उन्होंने 31 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली और स्नेह राणा की गेंद पर आउट हो गए।

उसके बाद टीम ने सोफी डिवाइन की बल्लेबाजी देखी जो बस 1 रन से अपना शानदार शतक नहीं जड़ पाई। उन्होंने 8 छक्के और 9 चौके की मदद से 36 गेंदों में 99 रन बनाए। इसके साथ टीम ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

 

Harbhajan Singh and Shoaib Akhtar

पुराने किस्से को याद कर भिड़े शोएब अख्तर और हरभजन सिंह, देखें वीडियो

Sophie Devine (Image Source: Twitter)

Twitter Reactions: सोफी डिवाइन की आंधी में उड़ी गुजरात की टीम, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए रचा इतिहास