जब कैप्टन कूल नाम से मशहूर एमएस धोनी खो बैठे अपना आपा, देखें वीडियो

यह वीडियो मौजूदा आईपीएल का है, जहां चेन्नई सुपर किंग्स फील्डिंग कर रही है और धोनी किसी साथी खिलाड़ी के ऊपर चिल्ला रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
जब कैप्टन कूल नाम से मशहूर एमएस धोनी खो बैठे अपना आपा, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है। वह मैदान में बेहद शांत और सरल दिखते हैं। मैच के दौरान दबाव वाली परिस्थितियों में भी वह चीजों को बड़ी सरलता से कर ले जाते हैं और वास्तव में यही उनकी सफलता के पीछे का प्रमुख कारण भी है।

Advertisment

हालांकि, धोनी भी एक इंसान ही हैं। कभी-कभी परिस्थितियां एकदम विपरीत होती है तो वह खुद का आपा खो देते हैं. मंगलवार को धोनी का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्हें किसी फील्डर पर गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है।

यह वीडियो मौजूदा आईपीएल का है, जहां चेन्नई सुपर किंग्स फील्डिंग कर रही है और धोनी किसी साथी खिलाड़ी के ऊपर चिल्ला रहे हैं। इसके बाद उन्होंने उस खिलाड़ी को घूरते हुए भी देखा। माना जा रहा है कि वीडियो पिछले हफ्ते चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले का है, जिसमें चेन्नई ने जीत दर्ज की थी।

इंटरनेट पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है। फैन्स भी धोनी के इस अंदाज को देखकर हैरान है। फैन्स ने अभी तक धोनी को इतना नाराज होते नहीं देखा है।

Advertisment

ये है वायरल वीडियो

 

गौरतलब है कि यह एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। फैन्स भी अपने हीरो को अलविदा कहने के लिए अन्य टीमों के घरेलू मैचों में पहुंच रहे हैं। उन्हें लगता है कि धोनी अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे हैं।

धोनी भी पिछले कुछ मैचों में इसी तरह के संकेत दे रहे हैं, लेकिन उनके या फ्रेंचाइजी की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

आईपीएल 2023 में सीएसके के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने सात मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इसके साथ वह पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। चेन्नई का अगला मुकाबला 27 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा।

Indian Premier League General News Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Bangalore CSK MS Dhoni Chennai