Advertisment

सौरव गांगुली ने शुभमन गिल का नाम लेकर कोहली को चिढ़ाया, फैंस बोले- "दोगला शब्द आपके लिए ही..."

सौरव गांगुली ने गिल की तारीफ करते हुए लिखा वाह शुभमन गिल दो लगातार मैचों में दो शानदार शतक लगाकर टूर्नामेंट में गजब का मानक सेट किया है

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat-Kohli-Sourav-Ganguly-and-Shubman-Gill.

Virat-Kohli-Sourav-Ganguly-and-Shubman-Gill.

सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच लड़ाई जग जाहिर है। कोहली के कप्तानी के समय गांगुली बीबीसीआई अध्यक्ष थे। उस समय से शुरू हुई ये जंग अभी तक जारी है। हाल ही में गुजरात के खिलाफ बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में कोहली और गिल ने अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार शतकीय पारियां खेली थीं। लेकिन गांगुली ने सोशल मीडिया पर केवल गिल की तारीफ कर कोहली और उनके बीच के झगड़े को हवा दे दी है। सोशल मीडिया पर फैंस गांगुली के इस रवैये से खफा नजर आ रहे हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Advertisment

सौरव गांगुली ने की गिल के शतकीय पारी की जमकर तारीफ

गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए आईपीएल का यह सीजन अब तक शानदार रहा है। गिल ने अब तक खेले गए 14 मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56.67 की गजब की औसत से 680 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर मौजूद है।

वहीं कोहली भी इस लिस्ट में 639 रन बनाकर तीसरे पायदान पर हैं। 21 मई को खेले गए मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने शानदार शतकीय पारियां खेली थीं। कोहली और गिल ने इस पारी में शतक लगाकर दो लगातार मुकाबलों में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में क्रमशः तीसरे और चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

Advertisment

इन दोनों से पहले यह कारनामा शिखर धवन और जोस बटलर भी कर चुके हैं। कोहली की शानदार पारी की मदद से बैंगलोर अपने अहम मुकाबले में 197 रनों का स्कोर गुजरात के सामने रख पाई थी, लेकिन गिल के शतक के दम पर गुजरात ने पांच गेंदें शेष रहते आसानी से मैच जीत लिया था।

गुजरात की इस जीत के बाद गांगुली ने गिल की तारीफ करते हुए लिखा "इस देश ने क्या बेहतरीन प्रतिभा पैदा की हैं, वाह शुभमन गिल, दो लगातार मैचों में दो शानदार शतक लगाकर टूर्नामेंट में गजब का मानक सेट किया है।' गांगुली की तारीफ में कोहली का नाम गायब देख फैंस ने गांगुली को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यहां देखिए वायरल पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन

 

T20-2023 Cricket News Virat Kohli INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Shubman Gill Gujarat Bangalore Indian Premier League