Advertisment

'खुद थप्पड़ मार के, चले कोहली को ज्ञान बांटने', हरभजन सिंह ने जब कोहली-गंभीर विवाद पर दिया बयान तो फैंस ने लगा दी क्लास

हरभजन सिंह ने वीडियो में कहा कि मैंने आईपीएल के शुरुआती सीजन में श्रीसंत के साथ जो किया उससे मैं शर्मिंदा हूं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
HARBHAJAN SINGH

HARBHAJAN SINGH

आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला 1 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस लो स्कोरिंग मुकाबले में बैंगलोर ने एकतरफा  18 रनों से जीत दर्ज करते हुए घर में मिली करीबी हार का बदला ले लिया है। लेकिन लखनऊ की बल्लेबाजी के समय मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी भी देखने को मिली।

Advertisment

जब लखनऊ की ओर से क्रीज पर अमित मिश्रा और अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक मौजूद थे। विराट और मिश्रा के बीच शुरू हुई कहा-सुनी वाया नवीन उल हक होते हुए गंभीर तक पहुंच गई थी। मैच के बाद हुए इस वाकये पर पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का बयान सामने आया है।

विराट कोहली एक लीजेंड हैं, उन्हें इस तरह की चीजों में शामिल नहीं होना चाहिए- हरभजन सिंह

पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब वीडियो में मैच में हुई पूरी घटना के बारे में बात करते हुए में कहा कि,  'मैंने आईपीएल के शुरुआती सीजन में श्रीसंत के साथ जो किया उससे मैं शर्मिंदा हूं। विराट कोहली एक लीजेंड हैं, उन्हें इस तरह की चीजों में शामिल नहीं होना चाहिए। विराट और गंभीर के बीच जो कुछ भी हुआ वह क्रिकेट के लिए सही नहीं था।' 

Advertisment

बता दें कि आईपीएल में इस तरह की विवादित घटनाएं पहली बार नहीं हुई हैं। यहां तक ​​कि हरभजन सिंह का खुद इस तरह के विवादों से पुराना नाता रहा है। आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों में हरभजन कई ऐसे विवादों में शामिल रहे हैं। आप को याद ही होगा आईपीएल के शुरुआती सीजन में हरभजन ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में श्रीसंत को थप्पड़ मारा था। इस घटना के बाद हरभजन को बाकी सीजन के लिए बैन कर दिया गया था।

इसके साथ की 2008 में ऑस्ट्रेलिया में हुआ मंकीगेट विवाद तो आपको याद ही होगा। तब भारतीय टीम का हिस्सा रहे हरभजन सिंह ने एंड्रयू साइमंड्स को बंदर कहकर चिढ़ाया था। इस नस्लभेदी टिप्पणी के चलते हरभजन को कुछ मैचों का प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था। इस तरह के तमाम विवादों में शामिल रहने वाले हरभजन ने जब कोहली और गंभीर के विवाद पर ज्ञान दिया तो सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

यहां देखिए हरभजन का वायरल वीडियो

 

हरभजन सिंह के वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

 

T20-2023 Cricket News Virat Kohli INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gautam Gambhir Lucknow Bangalore Indian Premier League RCB