Advertisment

हार्दिक पांडया ने MI छीना तो रोहित ने भारत की कप्तानी से हटवाया, बोर्ड का बड़ा ऐलान "हार्दिक कभी जिंदगी में नहीं बनाए जाएंगे कप्तान"!

हार्दिक पांडया ने मुंबई इंडियंस छीना तो रोहित ने भारत की कप्तानी से हटवाया, बोर्ड का बड़ा ऐलान "हार्दिक कभी जिंदगी में नहीं बनाए जाएंगे कप्तान"!

author-image
Joseph T J
New Update
hardik

When Hardik Pandya snatched Mumbai Indians, Rohit got removed from the captaincy of India, the board's big announcement "Hardik will never be made the captain in his life"!

हादिर्क पंड्या: विश्व कप 2023 के खत्म होने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों और दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के बीच एक बड़ा सवाल बना हुआ है... संयुक्त राज्य अमेरिका बनाम वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड में भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा या हार्दिक पंड्या कौन करेगा? कप 2024 की मेजबानी... भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस सवाल का जवाब दिया है.

Advertisment

राजकोट टेस्ट से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर संशय खत्म कर दिया है. जिस कार्यक्रम में सभी क्रिकेटर मौजूद थे, उस दौरान जय शाह ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतेगी. टी20 वर्ल्ड कप के प्रभारी हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि रोहित शर्मा हैं. पंड्या इस विश्व कप में टीम के उप-कप्तान होंगे.

Advertisment

 

हार्दिक पंड्या क्यों नहीं बने कप्तान?

जय शाह ने दिया जवाब, टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या क्यों नहीं करेंगे भारत की कप्तानी? उनके मुताबिक, 'हार्दिक को चोट की समस्या है. अगर वह वर्ल्ड कप में चोटिल हो जाए तो हमें किसे कप्तान बनाना चाहिए? इसलिए वह उप-कप्तान बने रहेंगे. साथ ही एक कप्तान के तौर पर आपको रोहित की क्षमता पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए. शाह के इस बयान से कप्तानी की अटकलें खत्म हो गईं और हार्दिक का सपना भी टूट गया।

Advertisment

हार्दिक पंड्या अपने करियर की शुरुआत से ही चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. विश्व कप 2023 के दौरान उन्हें टीम का उप-कप्तान बनाया गया था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टखने की चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। 

Rohit Sharma