दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। उनके अलावा तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे को भी ब्रेक मिला है। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कोहली और रोहित दोनों की कड़े शब्दों में आलोचना की है, साथ ही उन्होंने कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल को भी आड़े हाथों लिया है।
केएल राहुल नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत श्रृंखला में राहुल के उत्तराधिकारी होंगे। राहुल हाल ही में समाप्त हुए इंडियन टी-20 लीग में लखनऊ के कप्तान थे, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत ने इस साल के संस्करण में दिल्ली का नेतृत्व किया।
इंडियन टी-20 लीग का यह सीजन रोहित की अगुवाई वाली मुंबई के लिए किसी बुरे सपने जैसा था, जिसमें टीम अंतिम स्थान पर रही। वहीं, बल्ले से हिटमैन भी शांत ही रहे और सिर्फ 268 रन बनाए, जिसमें उनके नाम एक भी अर्धशतक नहीं था। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी कठिन समय का सामना करना पड़ा क्योंकि वह महत्वपूर्ण प्लेऑफ मैचों में बैंगलोर के लिए योगदान करने में विफल रहे।
कपिल देव ने रोहित-कोहली-राहुल की तिकड़ी की आलोचना की
एबीपी अनकट पर कपिल ने कहा, "तीनों का बहुत नाम है, ऐसे में उन पर काफी दबाव होता है, जो नहीं होना चाहिए। आपको निडर क्रिकेट खेलना चाहिए। ये तीनों ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 150-160 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं। जब हमें उनसे रन चाहिए होते हैं, ये आउट होकर चल देते हैं। जब रन तेजी से बनाने की जरूरत होती है, ये आउट हो जाते हैं और इससे दबाव बढ़ जाता है। या तो आप स्ट्राइकर की तरह खेलें या फिर एंकर की तरह।"
कपिल देव ने केएल राहुल का जिक्र करते हुए कहा कि आप अगर पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करके 60 रन बना रहे हैं, तो आप टीम के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं। कपिल ने कहा, "मुझे लगता है कि अप्रोच बदलने की जरूरत है, और अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपको खिलाड़ियों को बदलना चाहिए। एक बड़े खिलाड़ी से उम्मीद होती है कि उसका बड़ा असर हो। सिर्फ नाम बड़ा होने से कुछ नहीं होता है। आपको शानदार प्रदर्शन करना होता है।"