Advertisment

जब मिताली राज ने किया था खुलासा, आखिर क्यों नहीं की शादी

कई मौकों पर पत्रकारों ने मिताली राज से शादी करने की योजना के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने अपनी राय भी दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mithali Raj: (Image Source: Twitter)

Mithali Raj: (Image Source: Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने 23 साल के क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। अपने पहले ही वनडे मैच में शतक जड़कर उन्होंने करियर का शानदार आगाज किया था। मिताली राज उस वक्त तकरीबन 17 साल की थी। वह अभी भी वनडे क्रिकेट में शतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी हैं।

Advertisment

शादी के सवालों पर कई बार दिए जवाब

वह भारत की पॉपुलर हस्तियों में से एक हैं। इस समय उनकी उम्र 39 वर्ष है, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है। कई मौकों पर पत्रकारों ने उनसे शादी करने की योजना के बारे में पूछा है, जिस पर उन्होंने अपनी राय भी दी।

मिताली राज ने 2018 में मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में शादी को लेकर अपने राय रखी थी। उन्होंने कहा था कि जब वह छोटी थी तो शादी करने का ख्याल उनके दिमाग में आता था, लेकिन अब नहीं आता। उन्होने अपने इंटरव्यू में बताया था, 'यह मेरे दिमाग में आता था, बहुत समय पहले जब मैं बहुत छोटी थी। लेकिन जब मैं शादीशुदा लोगों को देखती हूं तो यह मेरे दिमाग में नहीं आता। मैं सिंगल रहकर बहुत खुश हूं।'

Advertisment

दो बार टीम को विश्व कप फाइनल में पहुंचाया

मिताली राज ने अपने शानदार करियर में 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और कुल 10686 रन बनाए हैं। यह महिला क्रिकेट इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे अधिक रन है। उन्होंने वनडे में 7805 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 64 अर्धशतक और 7 शतक है।

मेन्स और वुमेन्स दोनों में मिताली एक मात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टीम को दो बार विश्व कप फाइनल में पहुंचाया है। उनके नेतृत्व में भारत 2005 और 2017 के संस्करण में फाइनल में पहुंचा था। हालांकि दोनों बार टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रहा। उन्होंने 50-ओवर महिला विश्व कप 2022 में भारत का नेतृत्व किया। लेकिन भारत टूर्नामेंट में 5वें स्थान पर रहा। वीमेन इन ब्लू सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने में नाकाम रही और 7 मैचों में से केवल 3 मैच ही जीत सकी।

Cricket News India General News Mithali Raj