पंत, रोहित और सूर्यकुमार के साथ इंस्टाग्राम लाइव में जुड़े माही तो फैन्स हुए दिवाने

पंत, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कॉल कर बातचीत कर रहे थे कि इस दौरान लाइव चैट में एमएस धोनी भी जुड़े।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: Instagram)

(Photo Source: Instagram)

भारतीय टीम वनडे सीरीज के बाद 29 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा, ऋषभ पंत समेत कई अन्य क्रिकेटर्स त्रिनिदाद पहुंच गए हैं। इस बीच पंत, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कॉल कर बातचीत कर रहे थे कि इस दौरान वीडियो में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी जुड़े, लेकिन पत्नी साक्षी से फोन छीनकर कॉल डिसकनेक्ट कर दिया।

Advertisment

पंत, रोहित और सूर्यकुमार के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर एमएस धोनी

दरअसल ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कॉल किया और आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी पंत ने साक्षी धोनी को कॉल कर दिया और उन्होंने कॉल उठाकर बात करना शुरू कर दिया। इसी दौरान साक्षी धोनी ने कैमरा महेंद्र सिंह धोनी की तरफ घुमा दिया।

धोनी ने तो पहले कैमरे पर आने से मना किया, लेकिन बाद कुछ देर के लिए उन्होंने चैट किया और सभी को हैलो किया। फिर पंत ने कहा भैया को रखो थोड़ी देर लाइव। पंत की बात सुनते ही धोनी ने साक्षी धोनी से फोन छीनकर कॉल डिसकनेक्ट दिया। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को यह कहते सुना गया कि 'मत कर यार ऋषभ'। फोट कटने के बाद तीनों खिलाड़ियों की जमकर हंसी छूट पड़ी।

Advertisment

यहां देखिए वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker (@crictracker)

Advertisment

बता दें कि दुनिया भर एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग है और वह भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी अब इंडियन टी-20 लीग में खेलते हुए दिखाई देते हैं। और फैन्स को उनका बेसब्री से इंतजार रहता है कि वह चेन्नई के लिए कब मैदान में उतरेंगे। धोनी के लाइव चैट में जुड़ने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स की ढेरों प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

तीसरा वनडे मुकाबला आज

इस बीच टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 27 जुलाई को खेला जाना है। वनडे सीरीज के बाद भारत रोहित शर्मा के नेतृत्व में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी। ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव भी टी-20 सीरीज का हिस्सा होंगे।

यहां देखिए ट्विटर पर आईं प्रतिक्रियाएं

 

Suryakumar Yadav India vs West Indies 2022 General News India Cricket News West Indies Rishabh Pant Rohit Sharma MS Dhoni