Advertisment

"क्यों रेड काम नहीं कर रही क्या?" RCB ने राजस्थान के खिलाफ ग्रीन जर्सी पहने का ऐलान किया तो मीम्स की आई बाढ़

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में हरी जर्सी में नजर आएंगे ताकि लोगों में पृथ्वी को...

author-image
Manoj Kumar
New Update
RCB

RCB

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में क्रिकेट फैन्स को टीमों के बीच काफी करीबी मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। सीजन के पिछले पांच मुकाबलों में तो अंतिम गेंद पर तय हो रहा कि कौन सी टीम मुकाबला जीतने वाली है। कोलकाता और गुजरात के बीच खेला गया मैच तो लोगों को बड़े समय तक याद रहने वाला है। ऐसे करीबी मुकाबलों में बैंगलोर की किस्मत हमेशा बुरी ही रही है, पिछले करीबी मुकाबले में RCB को लखनऊ के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अब बैंगलोर को 15 अप्रैल को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला करना हैं।

Advertisment

राजस्थान के खिलाफ हरी जर्सी में नजर आएंगें बैंगलोर के खिलाड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में हरी जर्सी में नजर आएंगे ताकि लोगों में पृथ्वी को हरा-भरा बनाने के प्रति जागरुकता फैलाई जा सके। बैंगलोर ने सभी से आईपीएल में 'गो ग्रीन' पहल का समर्थन करने का आग्रह किया। प्रकृति को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता कार्यक्रम के तहत बैंगलोर हरी जर्सी पहनेगी। बता दें कि बेंगलुरु को गार्डन सिटी ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है।

हालांकि, हरी जर्सी में बैंगलोर का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, ऐसे में बैंगलोर अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी। बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि खिलाड़ी 23 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले अपने आगामी मैच में लोकप्रिय हरी जर्सी पहनेंगे। बैंगलोर ने सोशल मीडिया पर कहा हैं कि हमारी यह जर्सी सौ फीसदी रीसाइकल्ड मटेरियल से बनी है, साथ ही फैन्स के लिए हमारी ये जर्सी हमारे वेबसाइट और एप पर मौजूद है। बैंगलोर की सोशल मीडिया पोस्ट पर फैन्स ने कई मजेदार कमेन्ट शेयर किए है। 

Advertisment

खराब गेंदबाजी के चलते बैंगलोर हारी थी पिछला मैच

बैंगलोर के पिछले मुकाबले की बात करे तो लखनऊ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की 61 रनों, फाफ के 79 रनों और मेक्सवेल के 59 रनों की शानदार पारी के चलते बोर्ड पर 212 रन लगाने में कामयाब हुई थी, लेकिन खराब गेंदबाजी के चलते बैंगलोर इतने बड़े लक्ष्य को भी बचा न सकी थी। और 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

 

यहाँ देखिए फैन्स के मजेदार रिएक्शन

 

 

 

 

 

T20-2023 Cricket News Virat Kohli INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore Faf du Plessis