Advertisment

"ना फूंका न फूंकने दूंगा" जब सचिन तेंदुलकर को आया था सिगरेट के एड का ऑफर, मिल रहे थे करोड़ों रुपये...

सचिन तेंदुलकर ने मुंबई में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि उनके पिता ने उन्हें तंबाकू के उपयोग को कभी बढ़ावा न देने की सलाह दी थी

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar (Photo Credit Twitter)

31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज, सचिन तेंदुलकर ने खुलासा किया कि उन्हें अपने ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए तंबाकू कंपनियों से कई प्रस्ताव मिले लेकिन उन्होंने एड करने से इनकार कर दिया।

बीते बुधवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, तेंदुलकर ने एड न करने की वजह बताते हुए कहा कि उनके पिता ने उन्हें तंबाकू के उपयोग को कभी बढ़ावा न देने की सलाह दी थी।

सचिन तेंदुलकर अभी 50 साल के हो चुके हैं और सभी को यह बात पता है कि उनका क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने सभी प्रारूपों में 100 शतकों के रिकॉर्ड के साथ 34,357 रन बनाए हैं। तेंदुलकर कई युवा और स्टार क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा रहे हैं और वह अपने फैंस पर बुरा प्रभाव नहीं डालना चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एक तंबाकू ब्रांड ने उन्हें उनके बल्ले पर अपना स्टिकर लगाने की पेशकश की थी और उन्हें मनचाहा रुपये दे रहे थे,  लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया।

"मैंने अपने पिता से यह वादा किया था" : सचिन तेंदुलकर

तेंदुलकर ने मनीकंट्रोल के हवाले से कहा कि, “जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया, तब मैं स्कूल खत्म कर चुका था। मुझे कई विज्ञापनों के प्रस्ताव आने लगे लेकिन मेरे पिता ने मुझे कभी भी तंबाकू उत्पादों का प्रचार नहीं करने के लिए कहा। मुझे ऐसे कई प्रस्ताव मिले लेकिन मैंने कभी उनमें से किसी को भी स्वीकार नहीं किया।'

उन्होंने आगे कहा।, "यह एक वादा था जो मैंने अपने पिता से किया था। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं एक रोल मॉडल हूं और बहुत सारे लोग मेरे कहने पर वह चीज फॉलो करेंगे। इसलिए मैंने कभी भी तंबाकू उत्पादों या शराब का समर्थन नहीं किया। 1990 के दशक में मेरे बल्ले पर स्टिकर नहीं होता था, मेरे पास कोई अनुबंध नहीं था। लेकिन टीम में हर कोई विशेष रूप से दो ब्रांडों - विल्स और फोर स्क्वायर (यह सिगरेट ब्रांड है) का समर्थन कर रहा था।" 

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

 

Advertisment

Cricket News Sachin Tendulkar India General News