सलमान खान ने एमएस को बताया पसंदीदा क्रिकेटर तो फैन्स बोले- 'धोनी के नाम पर भाई जान फिल्म प्रमोट कर रहे हैं'

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान धोनी पर अपने हालिया बयान को लेकर भारतीय क्रिकेट फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Salman-Khan-and-MS-Dhoni

Salman-Khan-and-MS-Dhoni

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर 3 रनों से जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ ही राजस्थान पॉइंट टेबल में टॉप में पहुंच गई। खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई के लिए कप्तान धोनी ने कमाल की पारी खेली थी, लेकिन टीम को जीत दिलवाने में कामयाब नहीं हो पाए थे।

Advertisment

सलमान खान ने धोनी को बताया पसंदीदा क्रिकेटर

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान धोनी पर अपने हालिया बयान को लेकर भारतीय क्रिकेट फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रहे हैं। बॉलीवुड के दिग्गज ने कहा है कि पूर्व वर्ल्डकप चैंपियन भारतीय कप्तान उनके पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी हैं। बता दें कि हाल ही में रिलीज स्टार स्पोर्ट्स के आईपीएल ऑन स्टार प्रोग्राम के प्रोमो वीडियो में सलमान खान नजर आ रहे हैं। वीडियो में सलमान खान धोनी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। साथ ही आखिर में धोनी को अपना पसंदीदा क्रिकेटर भी बताते हैं।

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, वायरल हो गया। फैन्स सलमान खान के इस बयान के अलग मायने निकाल रहे हैं। साथ ही मजे भी ले रहे हैं। एक यूजर ने तो यह तक लिखा, 'धोनी के नाम से प्रमोट कर रहा है क्रिमिनल', ऐसे ही कई सरकास्टिक और मजेदार कमेन्ट फैंस ने वीडियो पर किए हैं। बता दें कि कुछ समय बाद सलमान खान चल रहे आईपीएल के दौरान फैन्स का मनोरंजन करने के लिए स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाई देंगे।

ऑक्शन में अनसोल्ड संदीप शर्मा ने की थी कमाल की गेंदबाजी

राजस्थान और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो धोनी ने घुटने में चोट के बावजूद चेन्नई को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा द्वारा डाली गई उन दो कमाल की गेंदों का जवाब धोनी के पास भी नहीं था। बता दें कि संदीप शर्मा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह राजस्थान रॉयल्स ने उनको टीम में शामिल किया।

Advertisment

देखिए वायरल वीडियो पर फैन्स के रिएक्शन

T20-2023 Cricket News Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Indian Premier League