टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने टीनएज की एक घटना का जिक्र किया है, जिससे वह काफी डर गए थे। उन्होंने बताया कि 14-15 साल की उम्र में एक टैटू बनवाया था, जिसके लिए माता-पिता से उनकी पिटाई भी हुई और बाद में इसकी वजह से उन्होंने HIV टेस्ट भी करवाया था।
इस बड़ी वजह के कारण धवन ने करवाया था HIV टेस्ट
दरअसल, एक न्यूज चैनल से बातचीत में शिखर धवन ने कहा, जब मैं 14-15 साल का था, तब मैं मनाली गया था और बिना किसी को बताए अपनी पीठ पर एक टैटू बनवा लिया था। मैंने इसे काफी समय तक परिवार के सदस्यों से छिपा कर रखा, लेकिन जब मेरे पिता को पता चला, तो उन्होंने मेरी पिटाई की।
उन्होंने आगे कहा, मैं टैटू बनवाने के बाद थोड़ा डर गया था, क्योंकि मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि एक सुई से कितने लोगों का टैटू बना था। तो फिर मैंने एचआईवी टेस्ट करवाया, जो उस समय निगेटिव आया(हंसते हुए)।
शिखर धवन पंजाब टीम की करेंगे कप्तानी
बता दें कि फिलहाल शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि इंडियन टी-20 लीग के 16वें संस्करण में खेलते हुए नजर आएंगे। वह पंजाब टीम के कप्तान बनाए गए हैं। पंजाब अपना पहला मुकाबला 1 अप्रैल को दो बार की चैंपियन कोलकाता के खिलाफ खेलेगा।
पंजाब ने इंडियन टी-20 लीग के पिछले सीजन में सात जीत और सात हार के साथ 14 अंक हासिल करते हुए अंकतालिका में छठा स्थान प्राप्त किया था। इस सीजन शिखर धवन के नेतृत्व में टीम प्लेऑफ में जगह बनाते हुए पहली बार ट्रॉफी जीतना चाहेगी।
पंजाब की पूरी टीम- शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह।