RCB के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के संन्यास को लेकर चौंकाने वाली बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप जीतती है, तो विराट कोहली को अपने संन्यास की घोषणा करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा की संन्यास के बाद उन्हें बस टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए और बाकी सभी फॉर्मेट से दूरी बना लेनी चाहिए।
विराट कोहली काफी समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और अब उनका प्रदर्शन पहले जितना अच्छा नहीं रहा है. वर्ल्ड कप जैसे मेगा टूर्नामेंट में खेलने का यह उनका आखिरी मौका हो सकता है। एबी डिविलियर्स का मानना है कि विश्व कप जीतने के बाद उन्हें क्रिकेट खेलना बंद करना उनके लिए अच्छा विचार होगा। हालांकि, यह सभी जानते हैं की विराट कोहली अभी भी बहुत स्वस्थ और क्रिकेट खेलने की अच्छी स्थिति में हैं। कोहली वापस में फॉर्म में लौट आए हैं और यहाँ से शायद अब एक और वर्ल्ड कप खेल सकते हैं।
क्या है विराट कोहली को लेकर एबी डिविलियर्स का बयान?
एबी डिविलियर्स ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद कोहली को क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए. इसका मतलब यह है कि एबी डिविलियर्स सोचते हैं कि एक बार जब विराट कोहली अपनी टीम को लंबे समय के बाद वर्ल्ड कप जीता देते हैं, तो उन्हें क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए और संन्यास ले लेना चाहिए।
आइए देखें एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर क्या कहा?
अपने यूट्यूब चैनल पर एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के संन्यास के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि, "मुझे पता है कि विराट कोहली को साउथ अफ्रीका ट्रैवल करना पसंद है लेकिन अभी इसको लेकर कुछ कहना जल्दबाजी होगी। अभी साउथ अफ्रीका टूर में काफी समय बचा है। पहले वर्ल्ड कप पर फोकस कीजिए। मुझे लगता है कि विराट कोहली भी यही चीज कहेंगे। मेरे हिसाब से अगर भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतती है तो फिर संन्यास लेने का ये सही समय रहेगा।"
उन्होंने आगे कहा, "विराट कोहली शायद ये कह सकते हैं अब मैं केवल टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करुंगा और आईपीएल में खेलुंगा। मैं अपने फैमिली के साथ ज्यादा समय बिताउंगा और अपने करियर के आखिर के लम्हों को इंज्वॉय करुंगा। हालांकि कोहली अभी भी शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट हैं। उन्हें समय-समय पर रेस्ट भी दिया गया है जो मेरे हिसाब से काफी सही फैसला है। इसलिए मुझे लगता है कि उनके अंदर अभी भी वो रनों की भूख और वो आग होगी"