पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने 18 साल पहले साल 2004 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। चोपड़ा नई गेंद का सामना करने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते थे। हालांकि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका, उन्होंने भारतीय टीम के लिए सिर्फ 10 टेस्ट और इंडियन 20-20 लीग में केवल 7 मैच ही खेले हैं।
चोपड़ा ने साल 2015 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कमेंट्री में अपना एक नया कार्यकाल शुरू किया और पिछले कुछ वर्षों में कई मैचों में उन्होंने कमेंट्री भी की है। उनका क्रिकेट का करियर इतना अच्छा नहीं रहा लेकिन कमेंट्री में उन्होंने अलग ही मुकाम हासिल किया है। वह अब भारतीय क्रिकेट में उन प्रसिद्ध आवाजों में से एक हो गए हैं जिन्हें कई लोग सुनना पसंद करते हैं।
यही नहीं कमेंट्री के अलावा, चोपड़ा सोशल मीडिया पर भी काफी चीजें पोस्ट करते रहते हैं और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने फैंस के साथ भी जुडते हैं।
फैन से ट्रोल हुए आकाश चोपड़ा
हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने चोपड़ा के छोटे क्रिकेट करियर को लेकर उन्हें बूरी तरह से ट्रोल किया। उसने उनके करियर के आंकड़ों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, "आप अपने करियर के बारे में भी बताएं। यह सब क्या है? आप क्रिकेट के बारे में इतनी बातें कैसे कर सकते हैं? जब आप एक असफल क्रिकेटर हैं।"
चोपड़ा को यह बात बेहद ही खराब लगी और उन्होंने उस ट्रोलर को करारा जवाब देने में बिल्कुल देर नहीं की। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा की, "मैंने आपका नाम गुगल किया... लेकिन मुझे आपके बारे में क्रिकेट से संबंधित कुछ भी जानकारी नहीं मिली। आपके अनुसार देखा जाए तो आप मेरे बारे में ऐसे कैसे बात कर सकते हैं ?? जब आप जीवन में _व्यक्ति हैं? मेरे दोस्त मेरी मानिए तो जिंदगी के मजे लीजिए, लव यू।"
I googled you…found no career in cricket or otherwise. Going by your logic, how can you talk about me?? When you a ________ person in life?
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 11, 2022
On a serious note : get a life, my friend 😇🫶🤗 Love you 😍 https://t.co/m8HsQCmmhM
क्रिकेट की बात करें तो भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में 20-20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारी में लगी हुई है। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में है। कप्तान रोहित शर्मा से उम्मीद है की वह भारत को इस साल वर्ल्ड कप में जीत दिलाएंगे। अब देखना होगा की टीम कैसा प्रदर्शन करती हैं क्योंकि हाल ही में हुए एशिया कप में उन्हें बूरी तरह हार का सामना करना पड़ा था और टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।