दिल्ली कैपिटल्स का चोरी हुआ सामान मिला, डेविड वार्नर बोले- कुछ अब भी मिसिंग... लेकिन आपका शुक्रिया!

इस बीच 21 अप्रैल को डेविड वार्नर ने सामान के मिलने की खबर अपने फैंस के साथ शेयर की है। वार्नर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
DEVID WARNAR

DEVID WARNAR

20 अप्रैल को आईपीएल के 28वें मैच में अपनी पहली जीत हासिल करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। 15 अप्रैल को बैंगलोर के खिलाफ मैच के बाद दिल्ली लौटने के दौरान टीम के कुछ खिलाड़ियों के सामान चोरी हो गए थे, जिसमें किट बैग से बैट, पैड, ग्लव्स और जूते तक गायब हो गए थे। अब वो चुराया गया ज्यादातर सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को दी है।

Advertisment

डेविड वार्नर ने पुलिस को कहा शुक्रिया

गौरतलब है कि 15 अप्रैल को बैंगलोर के खिलाफ मैच हारने के बाद दिल्ली कैपिटल अगले मैच के लिये वापस दिल्ली गई थी. टीम के होटल में पहुंचने पर खिलाड़ियों ने अपना किट बैग देखा तो कुछ खिलाड़ियों के सामान किट से गायब था। इन खिलाड़ियों में कप्तान डेविड वार्नर से लेकर मिचेल मार्श, साल्ट और यश धुल शामिल थे. इनके कुल 16 बैट और कुछ जोड़ी पैड, ग्लव्स और जूते चोरी हो गए थे। खिलाड़ियों के शिकायत के बाद फ्रेंचाइजी ने लोजिस्टिक्स विभाग, पुलिस और फिर एयरपोर्ट में मामला दर्ज करवाया।

इस बीच 21 अप्रैल को डेविड वार्नर ने सामान के मिलने की खबर अपने फैंस के साथ शेयर की है। वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी चोरी के सामान के साथ खड़ा नजर आ रहा है। वार्नर ने तस्वीर के साथ स्टोरी में लिखा,  ‘उन्होंने दोषियों को ढूंढ लिया। हालांकि, अभी भी कुछ मिसिंग है, लेकिन आपका धन्यवाद’

देखिए वार्नर की इंस्टा स्टोरी -

कोलकाता के खिलाफ दिल्ली की पहली जीत

20 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट ग्राउन्ड पर दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता को 4 विकेट से हराकर आईपीएल के इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। इससे पहले दिल्ली को लगातार पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisment

कोलकाता के खिलाफ टीम में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की वापसी हुई। इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में केवल 19 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल किए। साथ ही कप्तान डेविड वार्नर ने 57 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मुकाबले में कोलकाता ने निर्धारित ओवरों में 127 रन बनाए थे, इस लक्ष्य को दिल्ली ने 4 विकेट और 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

Indian Premier League General News Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Kolkata Delhi David Warner