20 अप्रैल को आईपीएल के 28वें मैच में अपनी पहली जीत हासिल करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। 15 अप्रैल को बैंगलोर के खिलाफ मैच के बाद दिल्ली लौटने के दौरान टीम के कुछ खिलाड़ियों के सामान चोरी हो गए थे, जिसमें किट बैग से बैट, पैड, ग्लव्स और जूते तक गायब हो गए थे। अब वो चुराया गया ज्यादातर सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को दी है।
डेविड वार्नर ने पुलिस को कहा शुक्रिया
गौरतलब है कि 15 अप्रैल को बैंगलोर के खिलाफ मैच हारने के बाद दिल्ली कैपिटल अगले मैच के लिये वापस दिल्ली गई थी. टीम के होटल में पहुंचने पर खिलाड़ियों ने अपना किट बैग देखा तो कुछ खिलाड़ियों के सामान किट से गायब था। इन खिलाड़ियों में कप्तान डेविड वार्नर से लेकर मिचेल मार्श, साल्ट और यश धुल शामिल थे. इनके कुल 16 बैट और कुछ जोड़ी पैड, ग्लव्स और जूते चोरी हो गए थे। खिलाड़ियों के शिकायत के बाद फ्रेंचाइजी ने लोजिस्टिक्स विभाग, पुलिस और फिर एयरपोर्ट में मामला दर्ज करवाया।
इस बीच 21 अप्रैल को डेविड वार्नर ने सामान के मिलने की खबर अपने फैंस के साथ शेयर की है। वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी चोरी के सामान के साथ खड़ा नजर आ रहा है। वार्नर ने तस्वीर के साथ स्टोरी में लिखा, ‘उन्होंने दोषियों को ढूंढ लिया। हालांकि, अभी भी कुछ मिसिंग है, लेकिन आपका धन्यवाद’
देखिए वार्नर की इंस्टा स्टोरी -
कोलकाता के खिलाफ दिल्ली की पहली जीत
20 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट ग्राउन्ड पर दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता को 4 विकेट से हराकर आईपीएल के इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। इससे पहले दिल्ली को लगातार पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।
कोलकाता के खिलाफ टीम में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की वापसी हुई। इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में केवल 19 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल किए। साथ ही कप्तान डेविड वार्नर ने 57 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मुकाबले में कोलकाता ने निर्धारित ओवरों में 127 रन बनाए थे, इस लक्ष्य को दिल्ली ने 4 विकेट और 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।