Advertisment

विराट कोहली दूसरी पारी में जल्द हुए आउट तो इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने उन्हें चिढ़ाया

इंग्लैंड के साथ हो रहे पांचवें टेस्ट में विराट कोहली ने पहली पारी में 11 रन बनाए और दूसरी पारी में 20 रन बनाकर फैंस को भी नाराज किया। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
विराट कोहली दूसरी पारी में जल्द हुए आउट तो इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने उन्हें चिढ़ाया

English fan and Virat Kohli (image source = twitter )

विराट कोहली लगातार अपनी खराब फॉर्म के कारण आलोचकों का शिकार हो रहे हैं। इंग्लैंड के साथ हो रहे पांचवें टेस्ट में विराट कोहली ने ज्यादा रनों का योगदान नहीं दिया। उन्होंने पहली पारी में 11 रन बनाए और दूसरी पारी में 20 रन बनाकर खुद के साथ उनके फैंस को भी नाराज किया।

Advertisment

बार्मी-आर्मी ने कोहली को चिढ़ाया

कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहने के बाद बार्मी-आर्मी ने निशाने पर आ गए। विराट कोहली और बार्मी आर्मी के बीच खट्टा मिट्ठा रिश्ता रहा है। बार्मी आर्मी ने 2017-18 में विराट कोहली को बेस्ट इंटरनेशनल प्लेयर के अवार्ड से भी नवाजा था। लेकिन इससे पहले भी बार्मी आर्मी कई बार विराट कोहली को निशाने पर ले चुका है।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कोहली ने 3 जुलाई यानि तीसरे दिन संभलकर पारी की शुरुआत की। वह शुरुआत में अच्छी तरह खेल रहे थे और फॉर्म को वापस लाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन वह 20 के स्कोर पर पहुचंने के बाद 30वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान बेन स्टोक्स का शिकार बन गए।

Advertisment

स्टोक्स ने शानदार गेंद फेंकी, जिसपर कोहली ने बल्ला अड़ाया और जो रूट को कैच थमा दिया। रूट ने विकेटकीपर सैम बिलिंग्स से गेंद छूटने के बाद कैच लपका। ऐसे में कोहली जब पवेलियन लौटने लगे तो स्टेडियम में मौजूद बार्मी आर्मी ने उन्हें चिढ़ाना शुरू कर दिया। यह आर्मी ने उनके खिलाफ 'Cheerio-Cheerio' के नारे लगाए। विराट कोहली को निशाने पर लेने का बार्मी आर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें विराट कोहली के खिलाफ बार्मी आर्मी ने Cheerio के नारे लगाए। इसका मतलब एक तरह से गुड बॉय कहना होता है।

भारत के पास मैच जीतने का है शानदार मौका

गौरतलब है कि भारत ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 416 रन जुटाए। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 284 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल होने तक तीन विकेट गंवाकर 125 रन बना चुकी है। भारत की कुल बढ़त 257 रन की हो गई है। भारत सोमवार को मैच पर अपनी पकड़ और मजबूत करने की फिराक में होगा।

Test cricket Virat Kohli India General News India tour of England 2022