भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप की तैयारी में लगी हुई है। वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेली थी। वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा की टीम फॉर्म में है क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों सीरीज 2-1 के अंतर से जीतने में सफल रहे।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया था जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय फैंस इस हार से बेहद ही नाराज थे क्योंकि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था लेकिन वह स्कोर को डिफेंड करने में नाकाम थे।
अब, एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक युवा फैन कप्तान रोहित शर्मा को उस हार के लिए फटकार लगाते दिख रहा है। उस युवा फैन ने कप्तान रोहित शर्मा को बूरी तरह ट्रोल भी किया और ऐसी बात कही जिससे सभी की हंसी निकल गई।
देखें वीडियो
😭😭😭😭😭 pic.twitter.com/I66GuxT186
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) October 12, 2022
"वड़ा पाव खाने से फुरसत मिले तब न": युवा फैन
वीडियो की बात करें तो एक पत्रकार ने युवा फैंस से भारत के हार पर उसकी प्रतिक्रिया मांगी। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने दूसरी पारी में 19वां ओवर डाला था और 3 चौके खाए थे। इसपर गुस्सा होकर उस युवा फैन ने कहा की, "भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप में भी ऐसे ही रन लुटाए थे। उन्हें सिर्फ पहला ओवर दीजिए अंतिम ओवर नहीं। टीम में कितने और भी गेंदबाज हैं उन्हें अंतिम में गेंदबाजी दीजिए। अगर उमेश यादव को गेंद दी जाती तो वह उतने रन नहीं देते। एक ओवर में तीन चौके, खासकर 19वें ओवर में सबसे ज्यादा मायने रखता है।"