युजवेंद्र चहल ने संजू सैमसन की तुलना एमएस धोनी से की तो फैंस बोले- 'टेंशन ना ले भाई, नहीं ड्रॉप करेगा'

चहल ने कहा कि सभी कप्तानों ने एक गेंदबाज के तौर पर मुझे जरूरी छूट दी थी, जिसके कारण मेरी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ।

author-image
Manoj Kumar
New Update
YUZI CHAHAL

YUZI CHAHAL

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अक्सर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। आए दिन उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। राजस्थान रॉयल्स के इस स्पिनर का पिछला आईपीएल सीजन काफी शानदार रहा था। पिछले सीजन में चहल ने पहली बार राजस्थान के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा 27 विकेट अपने नाम किए थे और पर्पल कैप हासिल की थी।

Advertisment

इस सीजन की शुरुआत भी चहल के लिए वैसी ही रही है। चहल ने अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में 11 विकेट लिए हैं। और पर्पल कैप की रेस में शामिल है। चहल अब तक आईपीएल में धोनी से लेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल चुके हैं। अब वह संजू सैमसन की कप्तानी में खेल रहे हैं। चहल ने ह्यूमन ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए सैमसन की खूब तारीफ की है।

धोनी की तरह शांत है संजू सैमसन - चहल

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक बातचीत में करते हुए 28 वर्षीय युजवेंद्र चहल ने बताया कि राजस्थान से जुड़ने से पहले वो आठ साल तक बैंगलोर से जुड़े हुए थे। वहां भी एक गेंदबाज के तौर पर मुझे जरूरी छूट दी गई थी, जिसके कारण मेरी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ था।

पसंदीदा कप्तान के बारे में पूछने पर चहल ने कहा कि,  'मुझे लगता है कि मैं तीन कप्तानों के अंडर में खेला हूं, उनसे वो आजादी मिली है जो एक गेंदबाज चाहता है। चाहे वो माही भाई हो, विराट भैया हो या रोहित भाई। मुझे वो एक चीज सब से मिली है।'

Advertisment

चहल ने आगे बताया कि संजू ने भी मुझे वो सब छूट दे रखी है, जो उन कप्तानों ने दी थी। संजू सैमसन, चेन्नई के कप्तान धोनी की तरह शांत रहते हैं, मेरी गेंदबाजी में 10 फीसदी तक का सुधार तो संजू की वजह से ही आया है। चहल के धोनी को लेकर दिए गए इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने चहल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

देखिए चहल के बयान पर फैन के रिएक्शन

Indian Premier League Twitter Reactions Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Bangalore Rajasthan General News Sanju Samson Yuzvendra Chahal