भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अक्सर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। आए दिन उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। राजस्थान रॉयल्स के इस स्पिनर का पिछला आईपीएल सीजन काफी शानदार रहा था। पिछले सीजन में चहल ने पहली बार राजस्थान के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा 27 विकेट अपने नाम किए थे और पर्पल कैप हासिल की थी।
इस सीजन की शुरुआत भी चहल के लिए वैसी ही रही है। चहल ने अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में 11 विकेट लिए हैं। और पर्पल कैप की रेस में शामिल है। चहल अब तक आईपीएल में धोनी से लेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल चुके हैं। अब वह संजू सैमसन की कप्तानी में खेल रहे हैं। चहल ने ह्यूमन ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए सैमसन की खूब तारीफ की है।
धोनी की तरह शांत है संजू सैमसन - चहल
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक बातचीत में करते हुए 28 वर्षीय युजवेंद्र चहल ने बताया कि राजस्थान से जुड़ने से पहले वो आठ साल तक बैंगलोर से जुड़े हुए थे। वहां भी एक गेंदबाज के तौर पर मुझे जरूरी छूट दी गई थी, जिसके कारण मेरी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ था।
पसंदीदा कप्तान के बारे में पूछने पर चहल ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि मैं तीन कप्तानों के अंडर में खेला हूं, उनसे वो आजादी मिली है जो एक गेंदबाज चाहता है। चाहे वो माही भाई हो, विराट भैया हो या रोहित भाई। मुझे वो एक चीज सब से मिली है।'
चहल ने आगे बताया कि संजू ने भी मुझे वो सब छूट दे रखी है, जो उन कप्तानों ने दी थी। संजू सैमसन, चेन्नई के कप्तान धोनी की तरह शांत रहते हैं, मेरी गेंदबाजी में 10 फीसदी तक का सुधार तो संजू की वजह से ही आया है। चहल के धोनी को लेकर दिए गए इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने चहल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
देखिए चहल के बयान पर फैन के रिएक्शन
Nice joke yuzi 😂😹
— Virat x Prabhas (@sankya_96k) April 23, 2023
Yuzi first IPL game after 3 years in Bangalore but not as a RCBian hurts 😭
— Yash. (@iYashTweets) April 23, 2023
BC kuch bhi
— Rahul Aryan🇮🇳 (@VishalB00884678) April 23, 2023
Virat ne hi banaya tumhe bhul gya aur aaj maar bhi khayega tu faf achhe se kutega tumhe
Shut up yuzi bsdk
— Troll Cricket (@ExtraCover07) April 23, 2023
And the reason why you are not in the Indian cricket team !!!💀
— Vikas Dadhich (@Vikasdadhich01) April 23, 2023
Chahal Don't rate kohli's capitancy
— Vignesh PEREZ OUT❌️ (@ViniciusJrERA) April 23, 2023
Nahi drop karega bhai..
— Mukesh Parab↘️ (@MukeshParab7) April 23, 2023
Tension na le
So chokli had 0 influence on the team just like his idol sachin
— Messi_10_goat (@bsaik99) April 23, 2023
— Anant (@amipara_anant) April 23, 2023
Here before haarcb and chokitals fans cry pr pr
— Rahul (@kio659) April 23, 2023