Virat Kohli, IND vs ENG 3rd Test भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के बचे हुए तीन टेस्ट मैचों के लिए हाल ही में सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया का ऐलान किया था।
उम्मीद के मुताबिक टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज इस तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। दरअसल विराट ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से शुरुआती दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली बचे हुए टेस्ट मैचों में खेलेंगे या नहीं।
इस वक्त लंदन में विराट कोहली
लेकिन टीम का ऐलान होने से पहले विराट ने चीफ सेलेक्टर को ये बता दिया था कि वो बचे हुए तीन टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। हालांकि इसके पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। किसी को ये नहीं पता चल पाया है कि विराट ने क्यों इस सीरीज से अपने नाम वापस लिया है।
लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में एक सीनियर जर्नलिस्ट ने दावा किया है कि विराट कोहली इस वक्त लंदन में हैं। विराट को लेकर एबी डिविलियर्स ने जो हाल ही में कहा था वो सच है। विराट और अनुष्का अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।
https://t.co/NpSoPO3Sxy
— Cricket Gyan (@cricketgyann) February 10, 2024
टीम मैनेजमेंट कर रहा है Ishan Kishan का काम तमाम, @cricketgyann पर हुआ धमाकेदार खुलासा@rajeevmish @abhishereporter #IshanKishan #BCCI #TeamIndia #RohitSharma #ViratKohli #IPL2024 #cricketnews #cricketupdates #Cricketgyan
दरअसल सीरीज शुरू होने से पहले ऐसा माना जा रहा था कि विराट शुरुआत के दो मैच नहीं खेलेंगे उसके बाद वाले मैचों के लिए वो उपलब्ध रहेंगे, लेकिन हालात कुछ ऐसे बने कि विराट कोहली को पूरे सीरीज से बाहर होना पड़ा।
इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप