पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद के बीच हाल ही में एक लाइव इंटरव्यू के दौरान तू-तू मैं-मैं हो गई। इंटरव्यू में शाहिद ने कहा कि उन्होंने शहजाद का तहे दिल से समर्थन किया था जब वह पाकिस्तानी टीम की कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि शहजाद जैसा ओपनर पाकिस्तान टीम में उन्होंने अभी तक नहीं देखा है।
इसके साथ ही अफरीदी ने यह भी आरोप लगाया कि अहमद को हर बार मेरे वजह से कई लोगों ने निशाना बनाया है। वह उनका समर्थन करते थे लेकिन लोगों के बीच इस बात को पूरी तरह से गलत समझा गया।
शहजाद साल 2019 से पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं हैं। टीम के चयनकर्ताओं ने भी उन्हें मौका देने से अपना मुंह मोड़ लिया है। पिछले कुछ सालों में कुछ अच्छे बल्लेबाजों के उभरने से उनके लिए वापसी करने के सभी दरवाजे बंद हो गए हैं।
अहमद शहजाद को आया गुस्सा
समा टीवी पर बात करते हुए, अफरीदी ने शहजाद से कहा कि वे ध्यान भटकाने वाली बातें और विवादों में न फंसें। इसकी जगह वह लगातार रन बनाने पर ध्यान दे और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं।
अफरीदी ने कहा कि, "मैं चाहता हूं कि आप रन बनाएं, अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने जीवन का आनंद लें। अल्लाह ने आपके लिए जिंदगी को खूबसूरत बनाया है।"
हालांकि शहजाद इस बात से नाराज हो गए और दिग्गज ऑल राउंडर अफरीदी पर भड़क गए।
उन्होंने गुस्से में अफरीदी से कहा कि, "मैं हमेशा कहता रहता हूं कि मैं रन बनाना चाहता हूं, लेकिन कम से कम मुझे उन प्लेटफॉर्म्स से हटाया तो नहीं जाए जहां मैं स्कोर कर सकता हूं। मैं आपसे पूछूंगा कि पीएसएल जब मुझे टीम में ले रही थी तब किसने आकर मना किया था? आप ही बताइए, मैं रन कहां बनाऊं? मेरे घर पर?"
अहमद शहजाद ने वकार यूनुस पर लगाया था करियर बर्बाद करने का आरोप
साल 2016 में वकार यूनुस ने एक रिपोर्ट दी थी जिसमें कहा गया था की उमर अकमल और अहमद शहजाद को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए जिसके चलते वे टीम में अपना स्थान फिर से हासिल कर सकें। शहजाद पूर्व कोच वकार की इन टिप्पणियों से नाराज थे। उनका मानना था कि इस तरह की चर्चा आमने-सामने की जाए। ऐसा करने के लिए उन्होंने पूर्व मुख्य कोच को चुनौती दी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिए इंटरव्यू में अहमद शहजाद ने कहा था कि, "मैंने स्वयं वह रिपोर्ट नहीं देखी। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने मुझे बताया कि यह टिप्पणी मेरे बारे में की गई है। लेकिन मेरा मानना है कि इस तरह की बातों पर आमने-सामने चर्चा होनी चाहिए। मैं उन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हूं। फिर हम देखेंगे कि कौन सही है और कौन गलत। उनकी वजह से मेरा करियर बर्बाद हुआ। यह एक पूर्व नियोजित तरीका था और वह एक तीर से दो शिकार करना चाहते थे।"